गर्भवती महिला को लेबर पेन होने लगा इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के पश्चिमी सिंहघुम क्षेत्र अंतर्गत मामुरगांव निवासी सरिता गोप पति मनोज गोप (35 वर्ष) इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस के बोगी नंबर एस-1 के सीट नंबर 52 में बैठ कर अपने गांव झारखंड जा रहे थे, इस दौरान शनिवार को जब ट्रेन बिलासपुर से छुटी तब सरिता गोप को लेबर पेन होने लगा,(Raigarh Breaking News) इस दौरान उसके परिजन किसी तरह ट्रेन में उसे संभाले, लेकिन रायगढ़ पहुंचने से पहले ही बोगी में उसकी डिलिवरी होने की स्थिति निर्मित हो गई।
मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती ऐसे में परिजन व अन्य यात्रियों की मदद से महिला ने बोगी में ही एक नवजात को जन्म दी, इस दौरान परिजनों द्वारा इसकी सूचना टीटीई को दिया जिससे टीटीई ने स्टेशन मास्टर को दिया गया, जिसके बाद ट्रेन जैसे ही(CG Breaking News) शाम करीब 5.20 बजे रायगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची तो जीआरपी व आरपीएफ के महिला आरक्षक व अन्य जवानों ने मौके पर पहुंच कर जच्चा-बच्चा को ट्रेन से उतारा और उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। (CG News Update) जहां डाक्टरों द्वारा जांच किए जाने पर दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।