scriptसड़कों पर हर दिन हो रहा हादसा और जा रही लोगों की जान, 11 माह में 306 की मौत और 639 हुए घायल | Accidents are happening every day on the roads and people are losing | Patrika News
रायगढ़

सड़कों पर हर दिन हो रहा हादसा और जा रही लोगों की जान, 11 माह में 306 की मौत और 639 हुए घायल

CG Road Accident: रायगढ़ जिले में उल्लेखनीय है कि बीती रात घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम तलईपल्ली में स्थित एनटीपीसी कोल माइंस में कार्यरत संविदा कर्मी को एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट ने जोरदार ठोकर मार दिया।

रायगढ़Dec 25, 2024 / 02:48 pm

Shradha Jaiswal

cg accident
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में उल्लेखनीय है कि बीती रात घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम तलईपल्ली में स्थित एनटीपीसी कोल माइंस में कार्यरत संविदा कर्मी को एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट ने जोरदार ठोकर मार दिया। इससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
जिले में सड़क हादसा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चार वर्षों की तुलना में यदि गौर करें तो पिछले तीन वर्षों की तुलना में इस वर्ष सड़क हादसा ज्यादा हुआ है। इसमें वर्ष 2021 व 2022 के 12 माह में जितने हादसे हुए थे उतने इस वर्ष के 11 माह में हो चुके हैं। वहीं वर्ष 2023 के 12 माह में 666 हादसे हुए थे। जबकि इस साल के 11 माह में 639 हादसे हुए हैं। इस माह का डेटा आना शेष है। वहीं मंगलवार को भी जिले में दो सड़क हादसा हुआ। एक हादसा में एक की मौत हो गई तो दूसरे हादसे में दो घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Accident News: अज्ञात वाहन की ठोकर से दो ग्रामीण हुए घायल

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के तलईपल्ली स्थित एनटीपीसी कोल माइंस में ग्राम रायकेरा निवासी ललित नाग (25 वर्ष) संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। वह सोमवार की शाम को ड्यूटी से लौटने के बाद रात करीब 9 बजे अपनी बाइक क्रमांक सीजी-13 एजे-1746 से नितेश नगेसिया को बैठाकर उसके घर छोड़ने गया।
वह उसे छोड़कर अपने घर लौट रहा था। इस दौरान रायकेरा पुल के पास पहुंचा था कि तभी रायकेरा की तरफ से कोटरीमाल की ओर जा रही बोलेरो क्रमांक सीजी-13 एएक्स 3016 के चालक ने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ललित कुमार नाग की बाइक को जोरदार ठोकर मार दी।
इससे गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही वहां आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। वहीं इसकी सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने उसके शव को घरघोड़ा सीएचसी के मरच्यूरी में रखवाया और घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया। ऐसे में मंगलवार को सुबह परिजनों के आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव को सौंप दिया है। साथ ही परिजनों द्वारा दी गई शिकायत पर बोलेरो चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

इस माह भी हुए हादसे

इस साल के अंतिम माह दिसंबर में भी हादसे कम नहीं हुए। इस माह के पहले पखवाड़े में करीब 15 हादसे हुए। इस तरह पहले पखवाड़े में करीब दिन हादसा हुआ। इसी तरह दूसरे पखवाड़े में भी हादसे कम नहीं हुए। हालांकि अभी यह माह समाप्त होने के लिए पांच दिन शेष है, लेकिन हादसे का आंकड़ा करीब 30 से पार हो चुका है। वहीं इस माह हादसे में मृतकों की संख्या भी 15 से अधिक हो चुकी है।
मंगलवार की दोपहर भी घरघोड़ा थाना क्षेत्र में हादसा हुआ। इस हादसे में एक अज्ञात भारी वाहन से दो ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए। यह हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अमलीडीह गांव के पास हुआ।
हादसे की जानकारी लगते ही जब तक आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचते अज्ञात चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा। स्थानीय अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद ही दोनों से मेकाहारा रिफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Raigarh / सड़कों पर हर दिन हो रहा हादसा और जा रही लोगों की जान, 11 माह में 306 की मौत और 639 हुए घायल

ट्रेंडिंग वीडियो