scriptCG News: जिंदल कंपनी के 4 अधिकारियों पर एफआईआर, युवकों ने मारपीट का लगाया आरोप | FIR against 4 officials of Jindal company | Patrika News
रायगढ़

CG News: जिंदल कंपनी के 4 अधिकारियों पर एफआईआर, युवकों ने मारपीट का लगाया आरोप

CG News: चारों युवक सुबह से जिंदल के सीमेंट प्लांट के पास धरने पर बैठे थे। दोपहर करीब 2 बजे जिंदल के लाइजिंग अधिकारी हेमंत वर्मा, अवधेश शुक्ला, नरेंद्र चंदेल और अशोक शर्मा वाहन से प्लांट पहुंचे तो विवेक शर्मा ने गाड़ी रुकवाई।

रायगढ़Dec 23, 2024 / 11:43 am

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: रोजगार मांगने के लिए सीमेंट प्लांट पहुंचे चार युवकों से मारपीट और उन पर वाहन चढ़ाने की कोशिश के मामले में जिंदल कंपनी के 4 अफसरों पर कोतरा रोड पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि धनागर निवासी देवा पटेल (21) साल, केशव पटेल (28), विवेक शर्मा (28) और टीकम यादव (18) को करीब भू-अधिग्रहण में प्रभावित होने पर रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन रोजगार नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: Bad touch by teacher: कमरा बंद कर 6 स्कूली छात्राओं को गलत ढंग से टच करता था शिक्षक, दर्ज हुई एफआईआर

इस वजह से चारों युवक सुबह से जिंदल के सीमेंट प्लांट के पास धरने पर बैठे थे। दोपहर करीब 2 बजे जिंदल के लाइजिंग अधिकारी हेमंत वर्मा, अवधेश शुक्ला, नरेंद्र चंदेल और अशोक शर्मा वाहन से प्लांट पहुंचे तो विवेक शर्मा ने गाड़ी रुकवाई।
इससे गुस्से में चारों अफसरों ने गाली-गलौज और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ितों की शिकायत पर कोतरा रोड पुलिस ने जिंदल कंपनी के उक्त चारों अफसरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

Hindi News / Raigarh / CG News: जिंदल कंपनी के 4 अधिकारियों पर एफआईआर, युवकों ने मारपीट का लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो