scriptCG Accident News: दुर्घटना! अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की हो गई मौत, तेज रफ़्तार बन रहा कारण | CG Accident News: Accident! Three people died in separate road | Patrika News
रायगढ़

CG Accident News: दुर्घटना! अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की हो गई मौत, तेज रफ़्तार बन रहा कारण

CG Accident News: रायगढ़ जिले में सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा कर एक युवक की मौत हो गई है, तो वहीं एक वेटनरी डाक्टर खुद के बाइक से गिरकर घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

रायगढ़Dec 23, 2024 / 11:40 am

Shradha Jaiswal

Accident

Bus accident in Sri Lanka

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा कर एक युवक की मौत हो गई है, तो वहीं एक वेटनरी डाक्टर खुद के बाइक से गिरकर घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। तीसरी घटना में एक ट्रेक्टर चालक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से गिर गया, जिससे गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई है। जिसकी सूचना पर तीनों मामले को पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
साल बीतने के साथ ही जिले के सड़कों में हादसों की संख्या बढ़ गई है। इससे हर दिन एक-दो लोगों कि किसी न किसी कारण से मौत हो रही है। ऐसे में पहली घटना में चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के बेलादुला इंदिरा चौक निवासी रितेश बेहरा पिता किशोर बेहरा (26 वर्ष) गेरवानी स्थित नलवा प्लांट में काम करता था। ऐसे में 21 दिसंबर को उसका अवकाश होने के कारण अपने चचेरा भाई अंकित बेहरा के साथ शाम को घुमने के लिए अपनी बुलेट क्रमांक सीजी13 एपी 8010 से पंडरीपानी की तरफ गया हुआ था।
यह भी पढ़ें

CG Accident: बस और कार में आमने-सामने भिड़ंत, यात्रियों में मची चीख-पुकार

CG Accident News: दो दिन पहले भी यहीं हुआ था हादसा

CG Accident News: जहां से देर रात करीब 10 बजे दोनों आपस में बात करते हुए अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान पंडरीपानी के लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास मुख्य मार्ग में पहुंचे थे, इस दौरान उक्त सड़क किनारे बड़ी संख्या में ट्रकें कतार में खड़ी थी, लेकिन अधेंरा होने के बावजूद कोई भी ट्रक चालक लाईट जलाकर नहीं रखे थे, ऐसे में अंधेरा होने के कारण उसे दिखाई नहीं दिया और खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी-13 एलए 4526 में पीछे से टकरा गया, इससे उसके सिर व चेहरा में गंभीर चोट लगने के कारण वहीं अचेत हो गया, साथ ही उसके पीछे बैठा उसका चचेरा भाई अंकित भी घायल हो गया।
ऐसे में अंकित ने फोन कर परिजनों को घटना के बारे में बताया, इससे परिजन तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही रितेश बेहरा को मृत घोषित कर दिया, साथ ही अंकित को भी चोट लगने के कारण उसका उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

बाइक से गिरकर डॉक्टर ने दम तोड़ा

दूसरी घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के विजयनगर निवासी अरुण पैंकरा पिता सुरेंद्र पैकरा (32 वर्ष) कापू में वेटनरी डाक्टर के रूप में पदस्थ था, इससे हर दिन बाइक से आना जाना करता था। ऐसे में विगत 15 दिसंबर को दोपहर में उसने शासकीय कार्य से कापू से धरमजयगढ़ आ रहा था, इस दौरान दोपहर करीब दो बजे के आसपास धरमजयगढ़ मोड़ पर अनियंत्रित होकर बाइक समेत गिर गया, इससे गंभीर चोट लगने से उसे धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां एक दिन उपचार के बाद उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, इससे परिजनों ने उसे अपेक्स अस्पताल में भर्ती कर उपचार करा रहे थे। ऐसे में शनिवार को शाम को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। रविवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर जुटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।

ट्रैक्टर से गिरकर चालक की मौत

तीसरी घटना में पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम माल्दा निवासी संजय यादव पिता गोविंद राम (38 वर्ष) शनिवार को सुबह अपनी ट्रैक्टर को बनवाने के लिए कोड़ातराई लेकर आया था, जहां बनवाते समय काफी देर हो गया, ऐसे में रात करीब 8 बजे यहां से अकेले ही ट्रेक्टर को लेकर गांव जा रहा था, इस दौरान ग्राम माल्दा के पास चिरकुट डबरी के पास पहुंचा था कि अंधेरा होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत में चली गई, इससे ट्रेक्टर तो सीधा खड़ा रहा, लेकिन चालक संजय ट्रैक्टर से नीचे गिर गया, इससे उसके सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लग गई।
साथ ही रात के अंधेरे में किसी की नजर नहीं पड़ने से पूरी रात घायल अवस्था में पड़ा रहा। ऐसे में रविवार को सुबह जब गांव के लोग खेत की तरफ गए तो देखे कि ट्रेक्टर खेत में है और संजय अचेत पड़ा है, जिससे इसकी सूचना परिजनों को दिया तो परिजनों ने उसे उठाकर उपचार के लिए तत्काल रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। जिससे चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

Hindi News / Raigarh / CG Accident News: दुर्घटना! अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की हो गई मौत, तेज रफ़्तार बन रहा कारण

ट्रेंडिंग वीडियो