इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 4 बजे कुछ लोगों की नजर गौशाला के पिछले दरवाजे के बाहर गाय के कटे हुए सिर पर पड़ी। ऐसे में लोग एकत्रित हो गए। वहीं यह आशंका जताने लगे कि कुछ लोगों ने गाय की हत्या की है। वहीं इसकी सूचना पुलिस को सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी शनिप रात्रे व पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। जांच करने पर मृत गाय के शरीर का एक हिस्सा गौशाला के अंदर पाया गया। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि दो दिन पहले एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया था। जन्म के समय बछड़ा कमजोर था और उसकी मौत हो गई। प्रबंधन ने मृत बछड़े को गौशाला के पीछे वाले हिस्से में दफना दिया। पीछे का दरवाजा लोहे के राड से बना है। इसमें कभी-कभी कुत्ते घुस जाते हैं। आवारा कुत्तों ने दफनाए गए बछड़े के शव को निकल लिया था।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची। जांच के बाद यह बात सामने आई कि बछड़े की मौत होने पर उसे दफनाया गया था। इसकी जांच की जा रही है। – शनिप रात्रे, टीआई, कोतवाली