जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को जशपुर से यात्रियों को लेकर दुर्ग जा रही नवीन
बस क्रमांक सीजी-04 ईए 0635 रात करीब 1 बजे के आसपास धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के सिसिरिंगा घाट के करीब मंदिर के पास रात करीब 1.5 बजे पहुंची थी कि उसी समय उसके पिछले चक्का से धूंआ निकलने लगा। इस दौरान बस में बैठे यात्रियों ने देखा तो उनके द्वारा शोर मचाने पर बस चालक तत्काल को बस को सड़क किनारे खड़ी किया और नीचे यात्रियों को तत्काल नीचे उतरने के लिए बोला।
साथ ही बस के चालक व परिचालक द्वारा बस के ऊपर लोड सामानों को भी आनन-फानन में उतरने लगे, इस दौरान ऊपर का सामान तो उतारने के बाद जब पीछे की डिक्की रखे सामान निकालने का प्रयास कर ही रहे थे, आग की लपटे तेज होने लगी, जिससे डिक्की का सामान नहीं निकल पाया और देखते ही देखते बस पूरी तरह से आग की लपटों से घीर गया। ऐसे में बस चालक द्वारा तत्काल घटना की सूचना धरमजयगढ़ पुलिस को दिया गया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बस में आग तेज हो गया था, जिसके चलते बस पूरी तरह से चलने के बाद ही बुझ पाया।
Raigarh Accident News: कुछ यात्रियों के जल गए समान
इस संबंध में धरमजयगढ़ पुलिस ने बताया कि आग लगने के बाद जो यात्री बस के अंदर अपने सामान के साथ बैठे थे, वो तो अपनी सामान को लेकर निकल गए, लेकिन जिनका सामान पीछे की डिक्की में था, उनका सामान नहीं निकल पाया और बस के साथ वह भी जल गया। साथ ही पुलिस ने दूसरे बस से यात्रियों को रवाना किया गया।