scriptRaigarh Accident News: चलती बस का टायर फटने से लगी भीषण आग, सामान और गाड़ी जलकर राख…यात्रियों में मची खलबली | Raigarh Accident News: Fire broke out due to burst tire of moving bus | Patrika News
रायगढ़

Raigarh Accident News: चलती बस का टायर फटने से लगी भीषण आग, सामान और गाड़ी जलकर राख…यात्रियों में मची खलबली

Bus Accident In Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चलती बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि पिछला टायर फटने की वजह से आग लगी है। बस में सवार यात्रियों ने आनन-फानन में बस से उतरकर अपनी जान बचाई। घटना देर रात धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।

रायगढ़Jul 13, 2024 / 12:54 pm

Khyati Parihar

Raigarh Bus Accident
CG Road Accident: बीती रात यात्रियों को लेकर आ रही नवीन बस में एकाएक आग लग जाने से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गई, हालांकि समय रहते चालक ने बस को खड़ा कर दी। इससे सभी यात्री सुरक्षित रहे, लेकिन कुछ यात्रियों का सामान जल गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को जशपुर से यात्रियों को लेकर दुर्ग जा रही नवीन बस क्रमांक सीजी-04 ईए 0635 रात करीब 1 बजे के आसपास धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के सिसिरिंगा घाट के करीब मंदिर के पास रात करीब 1.5 बजे पहुंची थी कि उसी समय उसके पिछले चक्का से धूंआ निकलने लगा। इस दौरान बस में बैठे यात्रियों ने देखा तो उनके द्वारा शोर मचाने पर बस चालक तत्काल को बस को सड़क किनारे खड़ी किया और नीचे यात्रियों को तत्काल नीचे उतरने के लिए बोला।
यह भी पढ़ें

CG Suicide Case: आत्महत्या या मर्डर! कमरे में खून से सनी मिली युवक की लाश, ब्लेड से काटा गया गला, फिर पेट में घोंपा पेचकश

साथ ही बस के चालक व परिचालक द्वारा बस के ऊपर लोड सामानों को भी आनन-फानन में उतरने लगे, इस दौरान ऊपर का सामान तो उतारने के बाद जब पीछे की डिक्की रखे सामान निकालने का प्रयास कर ही रहे थे, आग की लपटे तेज होने लगी, जिससे डिक्की का सामान नहीं निकल पाया और देखते ही देखते बस पूरी तरह से आग की लपटों से घीर गया। ऐसे में बस चालक द्वारा तत्काल घटना की सूचना धरमजयगढ़ पुलिस को दिया गया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बस में आग तेज हो गया था, जिसके चलते बस पूरी तरह से चलने के बाद ही बुझ पाया।

Raigarh Accident News: कुछ यात्रियों के जल गए समान

इस संबंध में धरमजयगढ़ पुलिस ने बताया कि आग लगने के बाद जो यात्री बस के अंदर अपने सामान के साथ बैठे थे, वो तो अपनी सामान को लेकर निकल गए, लेकिन जिनका सामान पीछे की डिक्की में था, उनका सामान नहीं निकल पाया और बस के साथ वह भी जल गया। साथ ही पुलिस ने दूसरे बस से यात्रियों को रवाना किया गया।

Hindi News / Raigarh / Raigarh Accident News: चलती बस का टायर फटने से लगी भीषण आग, सामान और गाड़ी जलकर राख…यात्रियों में मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो