यह सब कृत्य सारँगढ़ के मचलाडीह गांव के युवक सत्यनारायण सोनी के द्वारा किया गया है। यह कहा जा सकता है आरोपी का कार्य महिला के चरित्र हनन जैसी गम्भीर वारदात की श्रेणी में आता है। युवक द्वारा महिला की फोटो फेस बुक से निकाल कर उसमें अपनी फोटो के साथ एडिट कर महिला के घर मोहल्ले में फेंक कर बदनाम करने और चरित्र हनन करने जैसे गम्भीर वारदात को देखते हुए थाना प्रभारी अभिनव कांत के द्वारा अपराध कायम कर धारा 509 भादवि दर्ज कर लिया गया है।
मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार होना बताया जा रहा है थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी युवक द्वारा एक महिला की फोटो के साथ अपनी फोटो लगाकर महिला के मोहल्ले व घर के आस पास फेंककर महिला के साथ अपना नाम जोड़ने की साजिश करने का खुलासा हुआ है। इस मामले को एक युवती द्वारा सत्यनारायण सोनी पिता कार्तिक राम सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मचलाडीह तहसील सारंगढ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया है। महिला की शिकायत में बताया कि युवक द्वारा इसकी फोटो फेसबुक से अपलोड कर अपने फोटो के साथ जोड़कर फोटो बनवाया और उस फोटो को स्टाफ क्वाटर एवं गांव घर के बाहर फेंककर इसे बदनाम किया जा रहा था ।
बता दें कि युवक के खिलाफ इस तरह की शिकायत हुई थी लेकिन तब मामले को आपसी राजीनामा कर निपटा दिया गया था। जब दुबारा इस युवक की इस तरह की शिकायत आई और जिस तरह से देश मे महिलाओ और बेटियों को लेकर जो माहौल बना हुआ है इससे तमनार थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए युवती की शिकायत पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर लिया है।