यह भी पढ़ें:
CG Election 2023: जयराम रमेश बोले – BJP के पास कोई मुद्दा ही नहीं है, पीएम मोदी के भाषण में सिर्फ ध्रुवीकरण… पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते पीड़ित ने बीते सोमवार को कोतवाली पुलिस में ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि बीते 13 अक्टूबर को उसने एमआई टीवी के मरम्मत के लिए गूगल से कस्टमर केयर नंबर ढूंढा और कॉल किया। थोड़ी देर बाद एक अंजान नंबर से पीड़ित के व्हाट्सएप पर पेंमेट का एक लिंक भेजा गया। उसमें रजिस्ट्रेशन सर्विस 400 रुपए बताया गया। पीड़ित अपने यूपीआई के माध्यम से लिंक में रुपए भेजने का प्रयास किया, लेकिन रकम नहीं जमा होने का पता चला।
यह भी पढ़ें:
CG Health News: शहर में युवाओं के बीच तेजी से बढ़ रहा वीगन डाइट का चलन इसके बाद फिर एक नए मोबाईल नंबर से फोन आया। उसमें यह कहा गया कि वह कस्टमर केयर का इंजीनियर बोल रहा है, यदि लिंक में पेंमेंट नहीं हो रहा है तो वह संबंधित के घर आकर टी वी मरम्मत करने के बाद चार्ज घर पर नगद ले लेंगे। वहीं बीते 20 अक्टूबर की सुबह बिना जानकारी के खाता से पैसे कटने का आभास होने पर पीड़ित बैंक जाकर बैंक खाता व यूपीआई नंबर व एटीएम कार्ड को बंद करवाया। बैंक से जानकारी मिली कि 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक लगभग सात लाख रुपए खाते से यूपीआई के माध्यम से वाले मोबाईल नंबर के धारक द्वारा रुपए निकाला गया है। आवेदन पर कस्टमर केयर मोबाइल धारक अज्ञात व्यक्ति पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
यह भी पढ़ें:
चुनाव में शराब की अवैध सप्लाई पर अफसरों की पैनी नजर, एक फोन कॉल पर होगी कार्रवाई पुलिस की समझाइश नहीं आ रही काम ऑनलाइन फ्राड की रोकथाम करने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। इसमें लोगों को बताया जा रहा है कि किसी भी अंजान लिंक को एक्सेप्ट नहीं करें। वहीं ऑन लाइन भुगतान में विशेष तौर पर सावधानी बरते। इसके बाद भी लोग आनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं।