CG News: एंट्री में हुई है गड़बड़ी
विदित हो कि
ऑनलाइन कार्य के लिए अलग से भत्ता व संसाधन प्रदाय करने के अलावा अन्य मांग को लेकर करीब माह भर से जिले के पटवारियो ने ऑनलाईन कार्य का बहिष्कार कर दिया है। ऐसी स्थिति में इन दिनों चल रहे धान खरीदी के दौरान अगर किसी किसान का पंजीकृत रकबे में किसी प्रकार की त्रुटि हो गई है तो उसका सत्यापन तो हो रहा है।
लेकिन ऑनलाईन रिकार्ड नहीं मिल पाने के कारण किसान का कार्य नहीं हो पा रहा है और उसको तहसील कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। हर रोज कई किसान
तहसील कार्यालय में संशोधन के कार्य के लिए पहुंच रहे हैं और किसान बता रहे हैं कि संशोधन के अभाव में उनका धान विक्रय नहीं हो रहा है ऐसी स्थिति में किसान निराश होकर वापस लौट जा रहे हैं।
और कई प्रकार की सामने आई त्रुटियां
कई किसानों के रकबे में गड़बड़ी होने के कारण उनके आवेदन पर जांच की प्रक्रिया तो पूरी हो गई है, लेकिन ऑनलाईन रिकार्ड में खसरा विवरण पटवारी हस्ताक्षरयुक्त न मिल पाने के कारण समितियों में सुधार नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर किसान परेशान हैं। कई पंजीकृत
किसानों के गिरदावरी रिपोर्ट में अन्य फसल दिख रहा है। ऐसे ही कुछ किसान बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंचे थे उन्होने बताया कि उनके आवेदन पर पटवारी ने मौका जांच कर ऑफलाईन प्रतिवेदन दे दिया है, लेकिन जब तक ऑनलाईन सुधार नहीं हो पाएगा तब तक वह धान विक्रय नहीं कर पाएंगे।
रूक गए हैं कई कार्य
कुछ समय पूर्व तक नक्शा काटने के मामले में जिले का स्थान प्रदेश में टॉप पर पहुंच गया था, लेकिन फिर से नक्शा काटने का कार्य लंबित होते जा रहा है। इसके अलावा अन्य कई कार्य प्रभावित हो रहा है जिससे लोग परेशान हैं। रायगढ़ एसडीएम के प्रवीण तिवारी ने कहा की संशोधन के लिए किसान आ रहे हैं, इसके बारे में मुझे जानकारी मिली है। इसको लेकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।