यह भी पढ़ें:
CG News: वन क्षेत्र में डंप हो रही फ्लाईएश, विभाग को भनक तक नहीं लगी इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड थाना में लिखित शिकायत देने पहुंचे तुरिन्द बघेल पिता दयानिधि बघेल, मुकेश कुमार सिदार पिता महेत्तर लाल सिदार, चन्द्रकांत यादव पिता लेखराम यादव, एवं लिलेन्द्र कुमार चन्द्रभाष पिता चंदराम यादव ने बताया कि ये सभी रायपुर में रहकर बीई की पढाई कर रहे थे। इसी बीच वर्ष 2018 में यशवंत महतो पिता निराकार महतो निवासी पुरानी बस्ती खैरपुर से कॉलेज में मुलाकात हुई और एक ही कॉलेज में पढ़ने के कारण रोजाना बातचीत होती थी।
यह भी पढ़ें:
CG Election 2023: कांग्रेस के प्रत्याशियों को हर दिन आठ से नौ हजार मतदाताओं तक पहुंचने की चुनौती इससे अच्छी जान पहचान हो गई। इसी बीच यशवंत महतो अपने मित्र शशिभूषण महेन्द्र से मिलने रायपुर गया हुआ था। वहीं पर शशिभूषण द्वारा बताया गया कि एनटीपीसी में उसकी गाड़ियां चलती है, जिससे एनटीपीसी लारा के अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है। वर्तमान में वहां जूनियर इंजीनियर के बहुत से पद खाली है, जिसके लिए वैकेन्सी भी निकली है। उसमेें नौकरी लगवा देगा। दूसरे दिन प्रार्थीगण ने शशिभूषण से नौकरी लगवा देने के संबंध में बातचीत की।
यह भी पढ़ें:
एम्स में लाखों का घोटाला करने वाला कैशियर गिरफ्तार, दूसरे अधिकारी-कर्मचारियों की भी मिलीभगत इस दौरान शशिभूषण ने बताया कि नौकरी लगाने के बदले में दो-दो लाख रुपए जमा करना होगा। एकमुश्त रुपए देने में असमर्थता जताई तो उसने कहा कि एडवांस में प्रति व्यक्ति 50 हजार रुपए जमा करने की बात कही। शेष रकम नौकरी लगने के बाद जमा करना था। ऐसे में चारों युवकों ने दो लाख रुपए उसके पास जमा कर दिया, लेकिन अभी तक न तो नौकरी लगी और न ही इनका पैसा वापस हुआ।
यह भी पढ़ें:
धान खरीदी के लिए संसाधन जुटाने सोसाइटियों को नहीं मिली राशि, सेविंग पैसे से तैयारी करने मजबूर 16 हजार वेतन का दिया झांसा रुपए देने के बाद पीड़ितों ने काफी इंताजर किया, लेकिन नौकरी नहीं लगी। ऐसे में उन्हें ठगी का एहसास हुआ और मामले की रिपोर्ट पुलिस से की। पीड़ितों ने बताया कि नौकरी लगने के बाद उन्हें मोटी तनख्वाह मिलने की बात कहता था, लेकिन नौकरी नहीं लगने के एवज में रुपए लौटाने की बात कही गई, तब वह टोलमटोल करता रहा। ऐसे में इसकी शिकायत पुलिस से की गई।