रायबरेली से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ नामांकन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौजूद रहे। इससे पहले नामांकन सभा आयोजित की गई थी, उस समय मनोज पाण्डेय के बेटे ने अपने समर्थकों सहित भाजपा ज्वाइन की।
राहुल गांधी रायबरेली की जनता से वोट की भीख मांगने आए हैं: डिप्टी सीएम
बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “राहुल गांधी भगोड़े हैं। वायनाड भागने वाले राहुल गांधी आज अमेठी की जनता को छोड़कर रायबरेली की जनता से वोट की भीख मांगने आये हैं।”
उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि 10 वर्षो में हर परिवार को पक्का मकान मिला है, शौचालय मिला है। पानी अब हर घर मे आ रहा है। पहले पानी के लिए कुएं और हैंडपंप की खोज होती थी।
रायबरेली में पहले लोग गाड़ियों में असलहे लेकर घूमते थे लेकिन अब अपराधी जेल में कैद हैं। कानून व्यवस्था में प्रदेश पहले नंबर पर है। अब जनता शांति से अपना काम कर रही है।
बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने गांधी परिवार पर साधा निशाना
नामांकन से पहले बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने गांधी परिवार पर कई तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी की तरह मैं रायबरेली की जनता को छोड़ नहीं जाऊंगा। मैं यहीं पर आप सबके बीच रहूंगा। इस दौरान उन्होंने जनता से जीत का आशीर्वाद भी मांगा।”