script‘एक तरफ झूठ और धमकी, दूसरी ओर संघर्ष करने वाला मेरा भाई’, प्रियंका गांधी का रायबरेली में इमोशनल वार | Priyanka Gandhi Start Rahul Gandhi Lok Sabha Elections 2024 Campaign in Raebareli UP | Patrika News
रायबरेली

‘एक तरफ झूठ और धमकी, दूसरी ओर संघर्ष करने वाला मेरा भाई’, प्रियंका गांधी का रायबरेली में इमोशनल वार

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी के चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। वह लगातार क्षेत्र में नुक्कड़ सभाएं और जनसभाएं कर लोगों को इमोशनल कनेक्ट कर रही हैं।

रायबरेलीMay 10, 2024 / 12:42 pm

Vishnu Bajpai

Priyanka Gandhi Start Rahul Gandhi Lok Sabha Elections 2024 Campaign in Raebareli UP
Priyanka Gandhi Vadra in Rae Bareilly: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के लिए प्रचार का मोर्चा संभाल रही प्रियंका गांधी क्षेत्र के लोगों को इमोशनल कनेक्ट कर रही हैं। कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली के लोगों को कांग्रेस के कामों की याद भी दिला रही हैं। साथ ही पार्टी के घोषणा पत्र की चर्चा कर आम जनता के लिए काम और संघर्ष करने वाले राहुल गांधी को वोट देने की अपील कर रही है।

राहुल गांधी को बताया जनता की आवाज उठाने वाला नेता

गुरुवार को उन्होंने सदर विधानसभा के अमावां व में सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि उनके बड़े भाई राहुल हर जगह जनता की आवज उठाते हैं, सच्चाई बोलते हैं लेकिन उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं के सबसे ज्याद हमले होते हैं, झूठे आरोप लगाए जाते हैं, हमारे शहीद पिता और दादी को देशद्रोही बताया जाता है। इसके बावजूद राहुल झुके नहीं डरे नहीं और जनता के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः पांच दिन लगातार तूफानी बारिश के साथ मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने बताई तारीख

जनता के भले के लिए वोट मांग रहे राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि एक ओर राहुल गांधी हैं जो काम और जनता के भले के लिए वोट मांग रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपा धर्म के नाम पर गुमराह कर व धमका कर वोट लेना चाहती है। प्रधानमंत्री अपने चुनिंदा धनाय मित्रों के लिए काम करते हैं, बिजली, पानी खान, बंदरगाह सड़क सब अपने मित्रों को दे दिए लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया।
यह भी पढ़ेंः देहरादून में कबाड़ी की दुकान में बम फटा, आठ घायल, एक युवक का हाथ कटा

मोतीलाल नेहरू से लेकर इंदिरा, राजीव गांधी के काम गिनाए

उन्होंने कहा कि रायबरेली में मोतीलाल नेहरू आजादी से पहले किसानों के संघर्ष में भागीदार बनने यहां आए, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने खूब काम करवाया। आज पीएम मोदी लोगों को अपने काम गिनाने के बजाय इधर-उधर की छूटी बातों से गुमराह कर वोट लेना चाहते हैं। रायबरेली के स्वाभिमानी लोग ऐसे लोगों से सावधान रह कर कांग्रेस और राहुल को वोट दें जो हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।

Hindi News / Raebareli / ‘एक तरफ झूठ और धमकी, दूसरी ओर संघर्ष करने वाला मेरा भाई’, प्रियंका गांधी का रायबरेली में इमोशनल वार

ट्रेंडिंग वीडियो