राहुल गांधी को बताया जनता की आवाज उठाने वाला नेता
गुरुवार को उन्होंने सदर विधानसभा के अमावां व में सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि उनके बड़े भाई राहुल हर जगह जनता की आवज उठाते हैं, सच्चाई बोलते हैं लेकिन उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं के सबसे ज्याद हमले होते हैं, झूठे आरोप लगाए जाते हैं, हमारे शहीद पिता और दादी को देशद्रोही बताया जाता है। इसके बावजूद राहुल झुके नहीं डरे नहीं और जनता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह भी पढ़ेंः
पांच दिन लगातार तूफानी बारिश के साथ मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने बताई तारीख जनता के भले के लिए वोट मांग रहे राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि एक ओर राहुल गांधी हैं जो काम और जनता के भले के लिए वोट मांग रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपा धर्म के नाम पर गुमराह कर व धमका कर वोट लेना चाहती है। प्रधानमंत्री अपने चुनिंदा धनाय मित्रों के लिए काम करते हैं, बिजली, पानी खान, बंदरगाह सड़क सब अपने मित्रों को दे दिए लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया।
यह भी पढ़ेंः
देहरादून में कबाड़ी की दुकान में बम फटा, आठ घायल, एक युवक का हाथ कटा मोतीलाल नेहरू से लेकर इंदिरा, राजीव गांधी के काम गिनाए
उन्होंने कहा कि रायबरेली में मोतीलाल नेहरू आजादी से पहले किसानों के संघर्ष में भागीदार बनने यहां आए, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने खूब काम करवाया। आज पीएम मोदी लोगों को अपने काम गिनाने के बजाय इधर-उधर की छूटी बातों से गुमराह कर वोट लेना चाहते हैं। रायबरेली के स्वाभिमानी लोग ऐसे लोगों से सावधान रह कर कांग्रेस और राहुल को वोट दें जो हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।