एक पुलिस अधिकारी ने बताया 35 वर्षीय मृतक यात्री खांसी की समस्या से पीड़ित था। मृतक के परिजनों ने बताया कि टीबी से पीड़ित था और ट्रेन में चढ़ने से पहले ही वह जोर-जोर से खांसकर गिर पड़ा। अधिकारी ने कहा कि मृतक निर्माण मजदूर था। वह टीबी (Tuberclousis) से पीड़ित था। वह अपने दो दोस्तों के साथ पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (Pune-Danapur Express) में सवार होने की कोशिश कर रहा था।
इंस्पेक्टर प्रमोद खोपीकर ने कहा, ‘‘शनिवार रात नौ बजे सुरक्षा द्वार से प्लेटफॉर्म नंबर एक में प्रवेश करते समय साजन मांझी खांसने लगा और गिर पड़ा। उसे ससून जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’
दिवाली पर यात्रियों की भीड़ के कारण स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति की अफवाह का खंडन करते हुए खोपीकर ने कहा कि मांझी की मृत्यु मुख्य प्लेटफॉर्म से कम से कम 200 मीटर की दूरी पर हुई है। हालांकि, त्योहारी सीजन के कारण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ थी। पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और भीड़ की आवाजाही को बनाए रखने के लिए अधिकारी स्टेशन पर तैनात हैं।