जानकारी के मुताबिक, प्रणय पाथोले अभी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर काम करते हैं। प्रणय पाथोले ने सोमवार को गिगाफैक्ट्री टेक्सास (Gigafactory Texas) में एलन मस्क से मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट की। पाथोले का सपना था कि एक दिन उन्हें एलन मस्क से मिलने का मौका मिले।
मशीन लर्निंग इंजीनियर प्रणय पाथोले टेस्ला चीफ (Tesla Chief) के बड़े प्रशंसक हैं और दोनों 2018 से ऑनलाइन दोस्त बताये जाते हैं। पाथोले ने ट्वीट कर एलन से मुलाकात का अपना अनुभव साझा किया और बताया, टेक्सास के गीगाफैक्ट्री में एलन मस्क से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैंने इतना विनम्र और सीधा-सादा इंसान कभी नहीं देखा, आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं। पाथोले के इस ट्वीट को हजारों लाइक और कमेंट मिले हैं, जिसमें नेटिज़न्स ने युवा प्रशंसक को बधाई दी है।
खबरों के मुताबिक, 2018 में इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष का छात्र रहते हुए प्रणय पाथोले ने मस्क को टेस्ला के स्वचालित विंडस्क्रीन वाइपर (Tesla’s Automatic Windscreen Wipers) से जुड़ी एक समस्या के बारे में एक ट्वीट भेजा था। इस पर मस्क ने जवाब दिया, “अगली रिलीज में इसे फिक्स कर देंगे।” दोनों तब से ऑनलाइन दोस्त बन गए हैं और अक्सर ट्विटर पर बातचीत करते हैं।
पाथोले और एलन के बीच ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेज (डीएम) के जरिए बात होती है। पाथोले बताते है कि एलन सुपर फ्रेंडली इंसान है। उनसे बातचीत के समय ऐसा बिलकुल नहीं लगता है कि वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। वह बेहद ईमानदारी से बात करते हैं।