scriptPune Crime: पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘चोर राजा’, 100 से ज्यादा मामलों में था वांटेड, 7 साल की उम्र में की पहली डकैती | Pune Chor Raja arrested by police wanted in more than 100 cases first robbery was done at the age of 7 | Patrika News
पुणे

Pune Crime: पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘चोर राजा’, 100 से ज्यादा मामलों में था वांटेड, 7 साल की उम्र में की पहली डकैती

Pune Crime News: पुलिस की एक टीम पिछले चार से पांच महीनों से ‘चोर राजा’ की तलाश कर रही थी। चोर राजा ने बड़ी हाउसिंग सोसायटियों में घरों का ताला तोड़कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

पुणेSep 09, 2022 / 05:38 pm

Dinesh Dubey

Satara Patan police.jpg

सतारा में घर में मिले 4 शव, आत्महत्या या हत्या?

Pune Chor Raja Arrest: महाराष्ट्र की पुणे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात राजेश राम पापुल उर्फ ‘चोर राजा’ (Chor Raja) को गिरफ्तार कर लिया है। बहुत छोटी उम्र में गुनाह की दुनिया में कदम रखने वाला ‘चोर राजा’ पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में 100 से अधिक मामलों में वांटेड था।
मिली जानकारी के मुताबिक, राजेश राम पापुल को पुणे सिटी पुलिस क्राइम ब्रांच यूनिट-2 ने गिरफ्तार कर लिया है। 37 वर्षीय आरोपी कात्रज (Katraj) का रहने वाला है और उसे 12 सितंबर तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

Lumpy Virus: महाराष्ट्र में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ा, पशु बाजार बंद करने का आदेश, अलर्ट मोड पर प्रशासन

पुलिस उपायुक्त (अपराध) रामनाथ पोकले और सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) श्रीनिवास घाडगे के नेतृत्व वाली एक टीम पिछले चार से पांच महीनों से ‘चोर राजा’ की तलाश कर रही थी। पोकले के अनुसार, चोर राजा ने बड़ी हाउसिंग सोसायटियों में घरों का ताला तोड़कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इसलिए उसे ‘राजा’ के नाम से जाना जाने लगा।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोर राजा मोबाइल फोन या गैजेट्स का उपयोग नहीं करता है, इसलिए उसका पता लगाना मुश्किल था। उसने सात साल की उम्र से ही डकैती शुरू कर दी थी। वह जानता था कि पुलिस अपराधियों को कैसे ट्रैक करती है। इसलिए उसने कभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया। नतीजतन, उसे गिरफ्तार करने में इतना समय लगा।
पुलिस क्राइम ब्रांच यूनिट के एक अधिकारी ने कहा कि उसे तभी पकड़ पाए जब उन्होंने उसके एक रिश्तेदार के जूते में जीपीएस मशीन लगाई। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान चोर राजा के लिए चोरी करना मुश्किल हो गया, क्योंकि ज्यादातर लोग तब घर से काम कर रहे थे। लेकिन सरकार द्वारा प्रतिबंध हटाते ही उसने फिर से चोरी शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने राजेश राम पापुल उर्फ़ चोर राजा को ट्रैक करने के लिए ‘चोर राजा’ नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। उसमें आरोपी से जुड़े सभी अपडेट पोस्ट किए जाते थे। इस बीच पुलिस को उसके मूवमेंट की खबर मिली और तब पुलिस ने जाल बिछाया और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में चोरी के 14 मामले दर्ज हैं।

Hindi News / Pune / Pune Crime: पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘चोर राजा’, 100 से ज्यादा मामलों में था वांटेड, 7 साल की उम्र में की पहली डकैती

ट्रेंडिंग वीडियो