scriptMaharashtra News: पुणे में गणेशोत्सव के दौरान पांच दिनों में 500 से अधिक मोबाइल चोरी, जांच में जुटी पुलिस | Maharashtra News: More than 500 mobiles stolen in five days during Ganeshotsav in Pune, police engaged in investigation | Patrika News
पुणे

Maharashtra News: पुणे में गणेशोत्सव के दौरान पांच दिनों में 500 से अधिक मोबाइल चोरी, जांच में जुटी पुलिस

पूरे महाराष्ट्र में दो साल के बाद गणेश उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। दो साल के लंबे इंतजार के बाद पुणे में त्योहारों की धूम देखने को मिल रही है। इन दिनों गणेश चतुर्थी की रौनक पूरे महाराष्ट्र में नजर आ रही है। लोग शहर के गणपति पंडालों में जा रहे हैं, लेकिन बहुत से लोगों को पंडालों में जाना काफी भारी पड़ रहा है। क्योंकि यह भीड़ मोबाइल चोरों का आसानी से निशाना बन जा रही है।

पुणेSep 07, 2022 / 06:13 pm

Siddharth

mobile_theft.jpg

Mobile Theft

पूरे महाराष्ट्र में दो साल के बाद गणेश उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। इन दिनों गणेश चतुर्थी की रौनक सब जगह नजर आ रही है। लोग शहर के गणपति पंडालों में बप्पा के दर्शन के लिए जा रहे हैं, लेकिन बहुत से भक्तों को पंडालों में जाना काफी भारी पड़ रहा है। क्योंकि यह भीड़ मोबाइल चोरों का आसानी से निशाना बन जा रही है। पुलिस ने बताया है कि त्योहार के दौरान शहर में मोबाइल चोरों का एक गिरोह पूरी तरह से एक्टिव हो गया है।
पुणे पुलिस ने बताया कि पिछले 5 दिनों में 500 से अधिक लोगों के मोबाइल चोरी हो गए हैं। इसमें से ज्यादातर मोबाइल गणपति पंडालों में जा रहे भक्तों के चोरी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक सीसीटीवी वीडियो में शहर के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में एक नौजवान को एक भक्त का मोबाइल फोन चोरी करते हुए पकड़ा गया था।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: सीट बेल्ट को लेकर लोगों को जागरूक करेगी मुंबई पुलिस, कानून तोड़ने वालों को भरना पड़ेगा जुर्माना

बता दें कि गणेशोत्शव के पहले पांच दिनों में पुणे पुलिस को मोबाइल चोरी की 500 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं और उनमें से ज्यादातर उन इलाकों से रिपोर्ट की गई है जहां सबसे मशहूर गणपति पंडाल स्थित हैं। पुणे सिटी पुलिस (अपराध) के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले ने बताया कि पिछले पांच दिनों में हमें पुणे शहर में मोबाइल चोरी होने की करीब 583 शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों को लोगों ने ऑनलाइन दर्ज किया है।
पुणे में गणेश उत्सव के दौरान मोबाइल चोरी के बढ़ते मामलों ने पुलिस अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया है। पुणे पुलिस ने ऐसे आरोपियों को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में स्पेशल टीमों को तैनात किया है। पोकले ने बताया कि हमने मेन इलाकों में सिविल ड्रेस में अलग-अलग टीमों को तैनात किया है, स्पेशली शहर के पुलिस अधिकार क्षेत्र के जोन 1 में जहां मोबाइल चोरी की घटनाओं की सूचना दी जा रही है। स्थानीय पुलिस थानों की जांच शाखा (डीबी) की टीम भी तैनात है और सादी वर्दी में भी पुलिस वाले ड्यूटी कर रहे है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों को लगाया गया है।

Hindi News / Pune / Maharashtra News: पुणे में गणेशोत्सव के दौरान पांच दिनों में 500 से अधिक मोबाइल चोरी, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो