पुणे पुलिस ने बताया कि पिछले 5 दिनों में 500 से अधिक लोगों के मोबाइल चोरी हो गए हैं। इसमें से ज्यादातर मोबाइल गणपति पंडालों में जा रहे भक्तों के चोरी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक सीसीटीवी वीडियो में शहर के श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में एक नौजवान को एक भक्त का मोबाइल फोन चोरी करते हुए पकड़ा गया था।
बता दें कि गणेशोत्शव के पहले पांच दिनों में पुणे पुलिस को मोबाइल चोरी की 500 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं और उनमें से ज्यादातर उन इलाकों से रिपोर्ट की गई है जहां सबसे मशहूर गणपति पंडाल स्थित हैं। पुणे सिटी पुलिस (अपराध) के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले ने बताया कि पिछले पांच दिनों में हमें पुणे शहर में मोबाइल चोरी होने की करीब 583 शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों को लोगों ने ऑनलाइन दर्ज किया है।
पुणे में गणेश उत्सव के दौरान मोबाइल चोरी के बढ़ते मामलों ने पुलिस अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया है। पुणे पुलिस ने ऐसे आरोपियों को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में स्पेशल टीमों को तैनात किया है। पोकले ने बताया कि हमने मेन इलाकों में सिविल ड्रेस में अलग-अलग टीमों को तैनात किया है, स्पेशली शहर के पुलिस अधिकार क्षेत्र के जोन 1 में जहां मोबाइल चोरी की घटनाओं की सूचना दी जा रही है। स्थानीय पुलिस थानों की जांच शाखा (डीबी) की टीम भी तैनात है और सादी वर्दी में भी पुलिस वाले ड्यूटी कर रहे है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों को लगाया गया है।