scriptयूपी बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी, 24 फरवरी से शुरू हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं  | UP Board exam time table released high school and intermediate exams to begin from February 24 | Patrika News
प्रयागराज

यूपी बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी, 24 फरवरी से शुरू हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षा 17 दिन में सम्पन्न कराई जाएगी। इस बार महाकुंभ भी है जिसे देखते हुए परीक्षा की तिथियों को व्यवस्थित किया है।

प्रयागराजNov 18, 2024 / 09:30 pm

Prateek Pandey

UP Board Exam
हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा के पहले दिन (24 फरवरी) को हाई स्कूल में हिंदी और इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी।

शिक्षा परिषद सचिव भगवती सिंह ने जारी किया कार्यक्रम

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार शाम को परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। उन्होंने बताया कि इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 54 लाख 35 हजार छात्र एग्जाम देंगे। इसके लिए पूरे राज्य में 78 हजार परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 29 लाख से ज्यादा और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मे 24 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें

दोस्त ही बना जान का दुश्मन, साथ में शराब पी फिर जैकेट के घोंट दिया गला

बोर्ड का मानना है कि महाकुंभ में इस बार देश ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नगरी (प्रयागराज) में उमड़ेगी। इसे देखते हुए बोर्ड की परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना उचित होगा। साल 2024 में बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हुई थीं। बीते पांच साल के दौरान केवल साल 2022 में बोर्ड परीक्षा मार्च में कराई गई थी।

Hindi News / Prayagraj / यूपी बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी, 24 फरवरी से शुरू हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 

ट्रेंडिंग वीडियो