बता दें कि मेजा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक नीलम करवरिया को सोमवार को फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। जिससे वह बेहद परेशान हैं। मंगलवार को उन्होंने एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत की थाना के मुकदमा दर्ज अभी तक नहीं कराया गया है। नीलम करवरिया ने फोन पर बताया कि इसके पहले भी करीब 4 महीने पहले उनकी देवरानी को सिविल लाइंस में रोककर धमकी दी गई थी ।तब मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन उस मामले में पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की गई ।जिसका फायदा उठाकर हिस्ट्रीशीटर उन्हें धमकी दे रहा है इससे और उनका परिवार बेहद परेशान है।
इसे भी पढ़े- तेईस साल चला केस, छह से अधिक जजों ने की सुनवाई और इस के केस में आ गया निर्णय
बता दें कि अतरसुइया थाना क्षेत्र के खुशहाल पर्वत मोहल्ले में नीलम करवरिया का परिवार रहता है। गौरतलब है कि नीलम करवरिया पूर्व विधायक उदय भान करवरिया की पत्नी है। करवरिया बंधुओं को पूर्व विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है । सजा होने के बाद तीनों भाई कपिल मुनि करवरिया पूर्व सांसद सूरज भान करवरिया पूर्व एमएलसी और उदय भान करवरिया पूर्व विधायक नैनी जेल में सजा काट रहे हैं।