scriptइलाहाबाद हाईकोर्ट से हिंदू पक्ष को बड़ा झटका, श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में क्या है नया अपडेट?  | Allahabad High Court gives a big blow to Hindu side paksh for Sri Krishna Janmabhoomi dispute case latest update | Patrika News
प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट से हिंदू पक्ष को बड़ा झटका, श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में क्या है नया अपडेट? 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में हिंदू पक्ष को बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़े मुकदमों की डे-टू-डे बेसिस पर सुनवाई की मांग ठुकरा दी है। आइए आपको बताते हैं क्या है नया अपडेट।

प्रयागराजNov 19, 2024 / 08:32 pm

Prateek Pandey

shree krishna janm bhoomi
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद से संबंधित मामलों की दैनिक सुनवाई (डे-टू-डे बेसिस) की मांग को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने आशुतोष पांडेय द्वारा दायर याचिका को नामंजूर कर दिया, जिसमें उन्होंने मामले को राष्ट्रीय महत्व का बताते हुए तेजी से निपटाने की गुहार लगाई थी।
याचिका में कहा गया था कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों की भावनाओं से जुड़ा है इसलिए इस पर जल्द निर्णय लेने के लिए नियमित सुनवाई जरूरी है। हालांकि अदालत ने इस तर्क को स्वीकार नहीं किया और अर्जी खारिज कर दी। इस फैसले से हिंदू पक्ष को बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें

शादी से पहले ही बिखर गए अरमान, प्रेमिका ने दुल्हन पक्ष को भेज दी दूल्हे और अपनी निजी तस्वीरें, मचा हड़कंप

फैसले के खिलाफ अपील करेंगे याचिकाकर्ता आशुतोष पांडेय

अर्जी खारिज होने के बाद याचिकाकर्ता आशुतोष पांडेय ने फैसले के खिलाफ अपील करने की बात कही है। वहीं हाईकोर्ट ने एक अन्य याचिका पर सुनवाई करते हुए सूट नंबर तीन में शाही ईदगाह मस्जिद को पक्षकार बनाने की अर्जी मंजूर कर ली है। आपको बता दें कि ये विवाद काफी लंबे समय से चला आ है। ताजा घटनाक्रम से मामले में कानूनी पेचीदगियां और बढ़ गई हैं। अदालत के इस निर्णय के बाद अब आगे की कानूनी कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट से हिंदू पक्ष को बड़ा झटका, श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में क्या है नया अपडेट? 

ट्रेंडिंग वीडियो