scriptप्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे के इस स्टेशन पर बदलेगा प्लेटफार्मों का नंबर | Prayagraj,Number of platforms will change at this station of Ncr | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे के इस स्टेशन पर बदलेगा प्लेटफार्मों का नंबर

प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन से महज 4 किलोमीटर कानपुर साइड स्थित सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्मों के नंबर बदलकर इस क्रम में हो जाएंगे

प्रयागराजMar 10, 2024 / 10:28 am

Pravin Kumar

subedarganj_railway_station_news_latest.jpg

Subedarganj Railway Station

महाकुंभ को मद्देनजर रखते हुए प्रयागराज जंक्शन से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर कानपुर साइड स्थित सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म का निर्माण हो रहा है यहां इस समय आठ ट्रेनों का संचालन हो रहा है महाकुंभ के दौरान यहां 300 से अधिक स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की तैयारी की जा रही है महाकुंभ के दौरान यह स्टेशन भीड़ प्रबंधन में अहम भूमिका निभाएगा। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन का मूलभूत ढांचा महाकुंभ से पहले बदल जाएगा
बदलकर हो जाएंगे ये

यहां मौजूद प्लेटफार्म नंबर एक बदलकर 6 नंबर बनेगा जबकि मौजूदा चार नंबर प्लेटफार्म बदलकर एक नंबर का दिया जाएगा प्लेटफार्म विस्तार, टाइल्स लगाने का प्लेटफार्म शेड लगाने का काम तेजी चल रहा है यहां प्लेटफार्म 1 से 6 तक एक सीट में हो जाएंगे एक नंबर प्लेटफार्म से बने एफओबी के जरिए यात्री प्लेटफार्म नंबर 2, 3, 4, 5,6 पर जा सकेंगे अभी यहां दो एफओबी है इसमें एक प्रयागराज छोर और दूसरा कानपुर छोर में है वर्तमान में सूबेदारगंज में चार ही प्लेटफार्म है यहां दो नए प्लेटफार्म बनकर तैयार हो गए हैं। जल्द ही उनका भी उद्घाटन हो सकता हैं।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे के इस स्टेशन पर बदलेगा प्लेटफार्मों का नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो