scriptमहाकुंभ से पहले प्रयागराज के दूसरे स्टेशन पर शुरू हुआ रेल कोच रेस्टोरेंट, मिलेगा शुध्द शाकाहारी भोजन | Rail coach restaurant: Before Maha Kumbh, Rail Coach Restaurant started at the second station of Prayagraj, pure vegetarian food will be available | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ से पहले प्रयागराज के दूसरे स्टेशन पर शुरू हुआ रेल कोच रेस्टोरेंट, मिलेगा शुध्द शाकाहारी भोजन

Rail coach restaurant in prayagraj:
महाकुंभ से पहले रेवले विभाग प्रयागराज के स्टेशनों पर अपने यात्रियों के लिए तमाम सुविधाओं में बढ़ोतरी करने में जुटा है। इसी क्रम में प्रयागराज के एक और रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया। जो बेहद ही आकर्षक डिजाइन में बनाया गया है, और यहां पर यात्रियों के लिए तमाम लजीज व्यंजन आसानी से मिल सकेंगे।

प्रयागराजDec 17, 2024 / 08:11 pm

Krishna Rai

mahakumbh 2025
Rail coach restaurant: रेलवे विभाग का प्रयागराज मंडल अपने रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयास कर रहा है। वहीं आगामी महाकुंभ को लेकर रेलवे की तैयारियां व्यापक और तेज भी हो गई हैं। इसी क्रम में प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेन्ट की सुविधा प्रारंभ की गई। सूबेदारगंज स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट के प्रारम्भ हो जाने से अब प्रयागराज मंडल में चार रेल कोच रेस्टोरेन्ट संचालित होने लगे हैं। सूबेदारगंज में यात्री और आम जानमानस को रेलवे स्टेशन के रेल कोच रेस्टोरेंट में मनपसंद व्यंजन का आनंद ले सकेंगे । इससे अब महाकुंभ में यहां आने वाले श्रध्दालुओं को बेहतर आसानी होगी।
प्रयागराज जंक्शन पर मिल रही है यह सुविधा
प्रयागराज मण्डल में पहला रेल कोच रेस्टोरेन्ट प्रयागराज जंक्शन पर मई 2024 में ही शुरू किया गया था। यात्रियों के लिए अब प्रयागराज मण्डल में प्रयागराज जंक्शन, टुंडला जंक्शन मिर्जापुर के साथ सूबेदारगंज स्टेशन पर भी रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा मिलने लगी है।
रेल कोच रेस्टोरेंट में मिलेगा शुध्द शाकाहारी भोजन
प्रयागराज के सुबेदारगंज स्टेशन पर यह रेल कोच रेस्टोरेंट रेलवे स्टेशन के राजरूप साइड में बनाया गया है। रेस्टोरेंट में शुद्ध शाकाहारी भोजन, साउथ इंडिय़न, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल एवं अनेक प्रकार के स्टाल उपलब्ध है । इस रेस्टोरेंट में मीटिंग, बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी एवं अन्य आयोजन भी किए जा सकेंगे। साथ ही इस रेस्टोरेंट में यात्री और जनता को रेलवे द्वारा तय की गई कीमत पर खाना, नाश्ता, चाय, कॉफी, कटलेट, पकौड़ा, समोसा आदि उपलब्ध कराया जाएगा।

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ से पहले प्रयागराज के दूसरे स्टेशन पर शुरू हुआ रेल कोच रेस्टोरेंट, मिलेगा शुध्द शाकाहारी भोजन

ट्रेंडिंग वीडियो