नैनी सेंट्रल जेल में नवरात्रि के पहले दिन बुधवार को 13 मुसलमानों ने उपवास रखा था। वहीं, जेल में कुल 1159 कैदियों ने उपवास रखा है। इसी तरह 23 हिंदुओं समेत 436 कैदी इस बार रमजान के महीने में रोजा रखेंगे। नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ उपवास रखने वाले 13 मुसलमानों में 12 पुरुष और एक महिला शामिल है।
जेल के अंदर इन कैदियों ने नवरात्रि में हिंदू धर्म के सभी नियमों का धार्मिक रूप से पालन किया है। 1159 कैदियों में लगभग 40 प्रतिशत पूरे नवरात्रि मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ उपवास रखेंगे। कुछ कैदियों ने नवरात्रि के पहले और आखिरी दिन उपवास रखने की बात कही है।