साल 2025 के महाकुंभ में श्रद्धालुओं को एक नई चीज देखने को मिलेगी। महाकुंभ के अरैल क्षेत्र में भारत के नक्शे के भीतर शिवालय पार्क का निर्माण किया गया है। जिसमें भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना की गई है। जो बेहद आकर्षक है। अभी से ही स्पार्क में सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ जुटने लगी है।
महाकुंभ 2025 के दृष्टिकोण से ही प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर गंगा घाट पर निषाद राज पार्क का निर्माण किया गया है। जो बेहद भव्य बनाया गया है। स्पार्क में भगवान श्री राम और निषाद राज की 51 फीट ऊंची प्रतिमा भी स्थापित की गई है। यह वही घाट है जहां वनवास के समय निषाद राज ने भगवान श्री राम को गंगा पार कराई थी।