scriptमहाकुंभ के लिए जारी हुआ AI चैटबॉट, यहां से मिलेगी सारी जानकारियां, ऐसे करें रजिस्टर  | AI chatbot released for Maha Kumbh, information about Maha Kumbh will be available from here, register like this | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ के लिए जारी हुआ AI चैटबॉट, यहां से मिलेगी सारी जानकारियां, ऐसे करें रजिस्टर 

महाकुंभ को दिव्य, भव्य, सुरक्षित और स्वच्छ के साथ-साथ प्रदेश की सरकार इसे डिजिटल बनाने में जुटी हुई है। महाकुंभ के लिए AI चैटबॉट लांच किया गया है। आइये बताते हैं कैसे इसका इस्तेमाल करें ? 

प्रयागराजDec 26, 2024 / 08:20 pm

Nishant Kumar

महाकुंभ
महाकुंभ की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला होने वाला है। प्रदेश की सरकार इसकी तैयारियों में लगी हुई है। महाकुंभ को  दिव्य, भव्य, सुरक्षित और स्वच्छ के साथ-साथ प्रदेश की सरकार इसे डिजिटल बनाने की कवायद भी की गई है। 

महाकुंभ AI चैटबॉट का होगा प्रयोग 

उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक आस्था के महापर्व में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सहायता के लिए AI तकनीक से युक्त ‘कुम्भ सहायक ऐप’ लॉन्च किया है। इस ऐप से श्रद्धालुओं को महाकुंभ के इतिहास, परंपरा, स्नान घाटों, एवं शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों सहित अन्य विभिन्न जानकारियां मिलेंगी।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज के लिए तिरुवनंतपुरम और कन्याकुमारी से चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

कैसे करें इस्तेमाल 

महाकुंभ चैटबॉट के लिंक chatbot.kumbh.up.gov.in पर क्लिक करें। यहां अपने मोबाइल नंबर डालें। आपके दिए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें। उसके बाद भाषा का चयन करें और चैटबॉट का इस्तेमाल करें। 

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ के लिए जारी हुआ AI चैटबॉट, यहां से मिलेगी सारी जानकारियां, ऐसे करें रजिस्टर 

ट्रेंडिंग वीडियो