scriptदहेज में मुझे पूरा पकिस्तान चाहिए…राजनाथ सिंह ने सुनाया अटलजी के पाकिस्तान मांगने का किस्सा  | Defense Minister And Chief Minister Inaugurated Atal Yuva Maha Kumbh | Patrika News
लखनऊ

दहेज में मुझे पूरा पकिस्तान चाहिए…राजनाथ सिंह ने सुनाया अटलजी के पाकिस्तान मांगने का किस्सा 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने अटल बिहारी के जीवन से जुड़े यादों को ताजा किया। आइये बताते हैं उन्होंने क्या कहा ? 

लखनऊDec 24, 2024 / 04:09 pm

Nishant Kumar

राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ

‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर केडी सिंह स्टेडियम में आयोजित अटल युवा महाकुंभ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी को याद करते हुए उनसे जुड़े किस्से सुनाये। 

राजनाथ सिंह ने क्या कहा ? 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सिर्फ भारत के लोग ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के कई लोग अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व से परिचित हैं। उनके व्यक्तित्व में एक सादगी थी। उनका स्वभाव मनोरंजक था। उन्होंने मेरे अभिभावक के रूप में काम किया और कई भारतीय राजनेताओं को उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। 
https://twitter.com/ANI/status/1871454560231014502

दहेज में मुझे पूरा पकिस्तान चाहिए 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी की स्मृतियों को याद करते हुए बताया कि उनके पकिस्तान दौरे पर जब पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने उनसे शादी का प्रस्ताव रखा और उसके साथ शर्त रखी की बदले में कश्मीर दे दें तो अटल जी ने उनसे कहा कि मैं आपसे शादी तो कर लूंगा लेकिन दहेज में मुझे पूरा पकिस्तान चाहिए।

सीएम योगी ने क्या कहा ? 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शताब्दी महोत्सव को लखनऊ और पूरे देश में नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए मैं जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद देता हूं। यह युवा कुंभ सनातन धर्म की परंपरा में कुंभ के आयोजन से जुड़ी यादों को ताजा कर रहा है। इस युवा कुंभ ने अटल जी की यादें ताजा कर दी हैं। 
https://twitter.com/ANI/status/1871452972351373313

कुंभ भारत की पहचान 

सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म की परंपरा में कुंभ के आयोजन हो रहा है। भारत के सनातन आधार में और उसके महान समागम का दृश्य हमें 13 जनवरी से 26 फरवरी में प्रयागराज में देखने को मिलेगा। उसी की एक झांकी आज यहां पर प्रशासन के साथ मिलकर के यहां के लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों ने माननीय रक्षा मंत्री जी के सामने दिया है।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में शामिल होंगे 13 अखाड़े, श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े का महाकुंभ नगर में भव्य प्रवेश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में रहें मौजूद 

सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आयोजकों ने शाल देकर उनका स्वागत किया। आयोजकों ने उन्हें अटल जी की प्रतिमा और पुस्तक भेंट की। मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक विधायक नीरज बोरा, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Hindi News / Lucknow / दहेज में मुझे पूरा पकिस्तान चाहिए…राजनाथ सिंह ने सुनाया अटलजी के पाकिस्तान मांगने का किस्सा 

ट्रेंडिंग वीडियो