योगी सरकार के सत्ता में आते ही माफिया अतीक के आतंक पर अंकुश लगाया गया और उसे फिर से गिरफ्तार किया गया। योगी सरकार ने उसकी 11000 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क कर दी और। साल 2006 में हुए उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक को 2019 में दोषी ठहराया गया। बीते महीने कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुना दी।
माफिया अतीक अहमद की काली कमाई पर जब प्रदेश सरकार की नजर पड़ी तब सामने आया अतीक अहमद का काला साम्राज्य। चुनावी हलफनामे में 25 करोड़ की संपत्ति का खुलासा करने वाला अतीक की पिछले 2 सालों में करीब 1600 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति प्रदेश सरकार के द्वारा कुर्क की जा चुकी है या ढाह दी गई है।
अतीक की माफियागिरी की वो कहानी, जब उसने सोनिया गांधी के रिश्तेदार की हड़प ली थी जमीन, जानें पूरा मामला
तीन शूटर ने गोली मारकर कर दी हत्यामाफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात प्रयागराज के मेडिकल चौराहे के पास तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी। अतीक और उसके भाई को गोली मारने वाले तीनों शूटरों की पहचान लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है।