scriptमायावती को बड़ा झटका, दिग्गज नेता सहित सैंकड़ों नेताओं ने छोड़ी पार्टी, इस दल में हुए शामिल | Huge loss to Mayawati hundreds of BSP leaders left the party | Patrika News
प्रयागराज

मायावती को बड़ा झटका, दिग्गज नेता सहित सैंकड़ों नेताओं ने छोड़ी पार्टी, इस दल में हुए शामिल

कहा बसपा को पैसे पंहुचाते -पंहुचाते थक गया

प्रयागराजNov 17, 2019 / 05:39 pm

प्रसून पांडे

Huge loss to Mayawati hundreds of BSP leaders left the party

मायावती को बड़ा झटका, दिग्गज नेता सहित सैंकड़ों नेताओं ने छोड़ी पार्टी, इस दल में हुए शामिल

प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी को आज जिले में बड़ा झटका लगा है। बहुजन समाज पार्टी के कैडर नेता आरके गौतम और श्री चंद दुबे सहित सैकड़ों बसपाई नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पूर्व सांसद पीएल पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा इस दौरान बसपा नेता आरके गौतम ने बसपा सुप्रीमो पर जमकर भड़ास निकाली।आर के गौतम लंबे समय तक बसपा के जिला अध्यक्ष रहे इनके साथ बसपा का बड़ा कैडर जुड़ा है। बसपाइयों के बीच गौतम बेहद लोकप्रिय अध्यक्ष के तौर पर जाने जाते है।

पैसे पंहुचाते पंहुचाते थक गया
कांग्रेस में आते ही गौतम के तेवर बेहद तल्ख़ हो गये कहा कि बहुजन समाज पार्टी में अब कार्यकर्ताओं की कोई कदर नहीं है। कहा कि लगातार प्रदेश कार्यालय के मेंटेनेंस के लिए मांगे जाने वाले पैसों से वह परेशान थे। कहा की पार्टी में सिर्फ धन उगाही हो रही है । बताया कि हर विधानसभा से बीस हजार हर महीने देने होते है। जिले में 12 विधानसभा है दो लाख 40 हजार महीने मुझे बसपा प्रदेश कार्यालय पहुंचाने पड़ते थे। उन्होंने कहा कि यह बसपा का वह समय नहीं रहा की उसको आगे बढ़ाने के लिए गरीब मजदूर पैसे देंगे। लेकिन यह बात बसपा सुप्रीमो के समझ में नहीं आती है। वहां से सिर्फ पैसे और पैसे की मांग होती हैं। उन्होंने कहा कि सालों की मेहनत के बाद हिम्मत टूट गई थी।अब सुबह से शाम तक कार्यकर्ताओं और गांव के लोगों से पैसे मांगते मांगते मैं थक गया था। जिसके कारण मैंने अपना रास्ता बदल लिया है।

इसे भी पढ़े- श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के महंत आशीष गिरी ने गोली मार कर की आत्महत्या , सामने आई ये बड़ी बात
बसपा कमाई करने में जुटी
श्रीश चंद दुबे ने कहा कि गरीब दलित मजदूर जिसकी आवाज़ उठाने के लिए हम बसपा के साथ वही बसपा अब लोगों का शोषण कर रही है। बसपा सुप्रीम के ऊपर भरोसा करके उनके साथ चले लेकिन बसपा में सिर्फ धन उगाही और पैसे कमाने के अलावा कार्यकर्ताओं के उत्थान के बारे में नहीं सोचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अपने रास्ते से भटक गई है। बसपा के राजनीति का यह आखिरी दौर है। इसके बाद प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का कोई नाम लेने वाला नहीं होगा।

भाजपा की हकीकत सब जान चुके है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सैकड़ों बसपाई नेताओं को कांग्रेसमें शामिल काटे हुए कहा कि युवा नेताओं ने कांग्रेस की नीति पर अपना विश्वास जताया है।हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता को कभी निराश नहीं होना पड़ेगा। हर समय पार्टी इनके साथ खड़ी है। और पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता दिन.रात हमारे साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर प्रदेश और केंद्र की सरकार में जनविरोधी नीतियों को लेकर घर -घर ले जाएंगे जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अभी शुरुआत है 2022 के विधानसभा से पहले कांग्रेस एक मजबूत स्थिति में पूरे प्रदेश में दिखेगी।जनता भाजपा की हकीकत जान चुकी है ।

Hindi News / Prayagraj / मायावती को बड़ा झटका, दिग्गज नेता सहित सैंकड़ों नेताओं ने छोड़ी पार्टी, इस दल में हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो