यूपी हायर जुडिशियल सर्विस परीक्षा स्थगित
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने यूपी हायर जुडिशियल सर्विस (UPHJS) 2023 के तहत सीधी भर्ती के लिए होने वाली प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 8 दिसंबर 2024 को निर्धारित थी लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। परीक्षा स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अधिवक्ताओं के 83 पदों पर सीधी भर्ती की जानी है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के चयन और नियुक्ति/वरिष्ठता विभाग के रजिस्ट्रार मान वर्धन, एचजेएस द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा की नई तारीख और अन्य सूचनाओं के लिए नियमित रूप से उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। नोटिस में अगली परीक्षा तिथि का उल्लेख नहीं किया गया है, जिससे उम्मीदवारों को अगले निर्देश तक प्रतीक्षा करनी होगी।
83 पदों के लिए होनी है भर्ती
आपको बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया जिला जज के पदों पर है, जिसके लिए आवेदन 15 मार्च से 15 मई 2024 तक मांगे गए थे। इस साल यूपी एचजेएस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 83 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।