मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में मौसम में बड़ा परिवर्तन होने वाला है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। जिसके कारण अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी हो सकती है।
दो दिनों बाद बारिश का प्रकोप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग द्वारा यूपी के मथुरा, हाथरस, आगरा, अलीगढ़, एटा और फिरोजाबाद में मुसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़, संभल, कासगंज, मैनपुरी, बदायूं, इटावा, जालौन, झांसी, महोबा, ललितपुर में कई जगहों पर बारिश का एलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट, कन्नौज, औरैया, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कानपुर, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर आदि जिलों में कहीं कहीं बारिश हो सकती है।