scriptMahakumbh 2025 : संगम में पहली बार तैनात होंगे अंडर वॉटर ड्रोन, जानिए पानी के अंदर कैसे लेगा टोह | Mahakumbh 2025: Underwater drones will be deployed for the first time at Sangam, know how it will conduct reconnaissance under water | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh 2025 : संगम में पहली बार तैनात होंगे अंडर वॉटर ड्रोन, जानिए पानी के अंदर कैसे लेगा टोह

महाकुंभ 2025 पर समूचे विश्व की निगाह टिकी है। केंद्र और प्रदेश सरकार किसी भी प्वाइंट पर चूक नही होने देने के लिए हर आवश्यक चीजें डेवलप कर रही हैं। प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा सर्वोपरि है।

प्रयागराजDec 25, 2024 / 10:03 pm

anoop shukla

महाकुम्भ 2025 में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन तैनात किया गया है। जो 24 घंटे पानी के भीतर हर गतिविधियों की निगरानी करने में सक्षम है। सबसे खास बात यह है कि यह अंडर वॉटर ड्रोन अंधेरे में भी लक्ष्य पर सटीक नजर रखने में कारगर हथियार साबित होने वाला है। यह पानी के नीचे 100 मीटर गहराई तक टोह लेने में सक्षम है और किसी भी परिस्थितियों में सटीक जानकारी उपलब्ध कराने की खूबियों से लैस है।
यह भी पढ़ें

ADG (LO)अमिताभ यश पहुंचे मेला क्षेत्र, संगम के किनारे घुड़सवार टीम के साथ दौड़ाये घोड़ा

लांच किया गया अंडर वॉटर ड्रोन

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, पूर्वी जोन, प्रयागराज डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने बुधवार को बेहद तेज गति से और असीमित दूरी तक पानी के अंदर काम करने वाले इस ड्रोन को लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने ड्रोन की खासियत और महाकुम्भ में इसकी आवश्यकता के विषय में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ 2025 में यूपी पुलिस के 14 ASP, 45 DSP की तैनाती, कुंभ मेला तक रहेगी ड्यूटी

सौ मीटर अंदर जाकर टोह लेगा यह ड्रोन

उन्होंने बताया कि यह ड्रोन पैनिक अंदर 100 मीटर तक जाकर हर गतिविधि की रिपोर्ट आई ट्रिपल सी तक पहुंचाएंगे। इसे असीमित दूरी तक ऑपरेट किया जा सकता है। पानी के अंदर कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि या घटना को लेकर यह सटीक जानकारी देगा, जिसके बाद तुरंत जरूरी कदम उठाए जा सकेंगे।

700 झंडे लगी नाव पर 24 घंटे रहेंगे सुरक्षाकर्मी

पीएसी के साथ SDRF और NDRF की टीम मिलकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का काम कर रही हैं। जिसमें बाकायदा एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। यहां 700 झंडे लगी नाव पर 24 घंटे पीएसी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे।

बड़े पैमाने पर तैनात होंगे रिमोट लाइफ ब्वॉय

इसी क्रम में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर रिमोट लाइफ ब्वॉय तैनात किए जा रहे हैं, जो पलक झपकते कहीं भी पहुंचने में सक्षम हैं और किसी भी अनहोनी से पहले व्यक्ति को सुरक्षित स्थान ले जाने में सक्षम हैं।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025 : संगम में पहली बार तैनात होंगे अंडर वॉटर ड्रोन, जानिए पानी के अंदर कैसे लेगा टोह

ट्रेंडिंग वीडियो