पिछले दिन सीएम योगी ने प्रयागराज के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें उन्होंने महाकुंभ 2025 के कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक समय पर पूरा करने की हिदायत दी थी। महाकुंभ के कार्यों को पूरा करने के लिए 31 अक्टूबर तक की डेडलाइन दी गई है, लेकिन जिस तरह से 18 सितंबर तक पूरा प्रयागराज उजड़ा हुआ दिख रहा है, उसे देख कर यही लग रहा है कि निर्धारित तारीख तक काम पूरा कर पाना प्रयागराज के अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
(Heavy Rain to Hindrance) महाकुंभ का काम जोरों पर है। इसी बीच प्रयागराज के डीएम नवनीत सिंह चहल का स्थानांतरण कर रवींद्र कुमार मांदड़ को प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है। अब माना जा रहा है कि जब सारे काम बिखरे पड़े हैं, और इस समय जिले की जिम्मेदारी मिलने पर इन कामों को पूरा करना रविंद्र कुमार मांदड़ के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। हालाकि चार्ज लेते ही डीएम रवींद्र कुमार मांदड़ ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बड़ी मीटिंग की और सभी को महाकुंभ के कार्य में जुट जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर छोटा से बड़ा काम गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करना बाध्यता होगी।