scriptबारिश और बाढ़ ने महाकुंभ के कार्यों पर लगाया ब्रेक, जनता और अधिकारियों की बढ़ी टेंशन | Heavy Rain to Hindrance: Rain and flood put brakes on Mahakumbh activities, increased tension among public and officials | Patrika News
प्रयागराज

बारिश और बाढ़ ने महाकुंभ के कार्यों पर लगाया ब्रेक, जनता और अधिकारियों की बढ़ी टेंशन

Heavy Rain to Hindrance: प्रयागराज में चल रही बारिश और बाढ़ ने जनता के साथ अधिकारियों की भी टेंशन बढ़ा दी है। बाढ़ के कारण जिले के सैकड़ों मकान में पानी भरा है, और हजारों लोग बेघर हुए हैं। भारी बारिश के चलते महाकुंभ के कार्यों पर पूरी तरह से ब्रेक लगा हुआ है।

प्रयागराजSep 18, 2024 / 03:50 pm

Krishna Rai

mahakumbh 2025

बारिश के कारण ठप पड़ा महाकुंभ का काम

Heavy Rain to Hindrance: प्रयागराज में गंगा, यमुना और टोंस नदियां पूरी तरह से उफान पर हैं। हाल यह है कि शहर के आस पास कछारी इलाके पूरी तरह से डूबे हुए हैं। सैकड़ों मकानों में दूसरे तल तक पानी भरा है। हजारों लोग बेघर हैं। बाढ़ और पानी से त्राहि-त्रहि मची हुई है। नाव से लोगों को खाने पीने की चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं। लोग रात भी बैठकर ही काट रहे हैं। वहीं दूसरी ओर महाकुंभ की तैयारियों को लेकर पूरा शहर गड्ढे में तब्दील कर दिया गया है। लोगों को आवागमन में भी भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है। इसी बीच लगातार भारी बारिश ने कुंभ के कार्यों पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है। शहर में लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान जाना बहुत भारी पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में अधिकारियों की भी चिंता काफी बढ़ गई है। शाासन ने कुंभ के कार्यों को पूरा करने के लिए जो तिथि निर्धारित की है, अब उस तारीख तक काम पूरा कराना अधिकारियों के लिए टेढ़ी खीर जैसा लग रहा है।
mahakumbh 2025
प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों के लिए खोदी गई सड़कें
31 अक्टूबर तक पूरा करना है महाकुंभ का हर काम (Heavy Rain to Hindrance)
पिछले दिन सीएम योगी ने प्रयागराज के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें उन्होंने महाकुंभ 2025 के कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक समय पर पूरा करने की हिदायत दी थी। महाकुंभ के कार्यों को पूरा करने के लिए 31 अक्टूबर तक की डेडलाइन दी गई है, लेकिन जिस तरह से 18 सितंबर तक पूरा प्रयागराज उजड़ा हुआ दिख रहा है, उसे देख कर यही लग रहा है कि निर्धारित तारीख तक काम पूरा कर पाना प्रयागराज के अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
mahakumbh 2025
रवींद्र कुमार मांदड़, डीएम प्रयागराज
प्रयागराज के नए डीएम पर बड़ी जिम्मेदारी
(Heavy Rain to Hindrance) महाकुंभ का काम जोरों पर है। इसी बीच प्रयागराज के डीएम नवनीत सिंह चहल का स्थानांतरण कर रवींद्र कुमार मांदड़ को प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है। अब माना जा रहा है कि जब सारे काम बिखरे पड़े हैं, और इस समय जिले की जिम्मेदारी मिलने पर इन कामों को पूरा करना रविंद्र कुमार मांदड़ के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। हालाकि चार्ज लेते ही डीएम रवींद्र कुमार मांदड़ ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बड़ी मीटिंग की और सभी को महाकुंभ के कार्य में जुट जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर छोटा से बड़ा काम गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करना बाध्यता होगी।

Hindi News / Prayagraj / बारिश और बाढ़ ने महाकुंभ के कार्यों पर लगाया ब्रेक, जनता और अधिकारियों की बढ़ी टेंशन

ट्रेंडिंग वीडियो