महाकुंभ मेला क्षेत्र में उड़ रहे दो ड्रोन को एंटी ड्रोन सिस्टम द्वारा गिराया गया। ये बिना अनुमति के उड़ रहे थे।जबकि मेले में ड्रोन प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले युवकों का पकड़ा और कारण बताओ नोटिस थमाया।
मेला क्षेत्र में लगाया गया एंटी-ड्रोन सिस्टम, मेला क्षेत्र और आसपास उड़ने वाले ड्रोन की गतिविधियों को ट्रैक करके उन्हें निष्क्रिय या खत्म कर सकता है। यह सिस्टम ड्रोन से जुड़ी जानकारी एकत्र करके उसे आपरेटर को देता है। ड्रोन का पता लगाने के बाद यह दो तरह से काम करता है- हार्ड किल और साफ्ट किल।
हार्ड किल कमांड से यह अपने लेजर बीम के जरिए ड्रोन को नष्ट कर देता है। साफ्ट किल में यह ड्रोन को नीचे ला सकता है या फिर लेजर बीम के जरिये उसके जीपीएस और इलेक्ट्रानिक उपकरणों को खराब कर देता है।