scriptप्रयागराज महाकुंभ में जमीन से लेकर आसमान तक अभेद्य होगी सुरक्षा, गिराए गए दो ड्रोन | Mahakumbh 2025: Security will be impenetrable from ground to sky in Prayagraj Maha Kumbh, two drones were shot down | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज महाकुंभ में जमीन से लेकर आसमान तक अभेद्य होगी सुरक्षा, गिराए गए दो ड्रोन

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की सुरक्षा में तमाम इंतजाम किए गए हैं। मेले में जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा का मजबूत पहरा होगा। जिसका एक उदाहरण भी मिला। मेले में तैनात एंटी-ड्रोन सिस्टम ने मेला क्षेत्र में उड़ रहे दो ड्रोन को पकड़कर निष्क्रिय करते हुए गिरा दिया।

प्रयागराजDec 16, 2024 / 03:39 pm

Krishna Rai

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ की सुरक्षा में व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा का कड़ा पहरा होगा। वही इस मेले में पहली बार एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया गया है। मेले में यह सिस्टम सक्रिय होने के साथ ही पहले ही दिन मेला क्षेत्र में उड़ रहे दो ड्रोन को पकड़ा और अपने रडार पर आए इन ड्रोन को सिस्टम ने निष्क्रिय करके गिरा दिया।
पुलिस ने इन ड्रोन के संचालकों को नोटिस दिया है। 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन के अनुमान को देखते हुए प्रदेश सरकार महाकुंभ क्षेत्र की सुरक्षा को हर स्तर पर मजबूत रखेगी। इसी सुरक्षा प्लान के तहत एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैनात कर दिया गया है। जिसने अपना काम भी शुरू कर दिया है।
बिना अनुमति के उड़ रहे थे ड्रोन
महाकुंभ मेला क्षेत्र में उड़ रहे दो ड्रोन को एंटी ड्रोन सिस्टम द्वारा गिराया गया। ये बिना अनुमति के उड़ रहे थे।जबकि मेले में ड्रोन प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले युवकों का पकड़ा और कारण बताओ नोटिस थमाया।
जाने कैसे काम करता है एंटी ड्रोन सिस्टम
मेला क्षेत्र में लगाया गया एंटी-ड्रोन सिस्टम, मेला क्षेत्र और आसपास उड़ने वाले ड्रोन की गतिविधियों को ट्रैक करके उन्हें निष्क्रिय या खत्म कर सकता है। यह सिस्टम ड्रोन से जुड़ी जानकारी एकत्र करके उसे आपरेटर को देता है। ड्रोन का पता लगाने के बाद यह दो तरह से काम करता है- हार्ड किल और साफ्ट किल।
हार्ड किल कमांड से यह अपने लेजर बीम के जरिए ड्रोन को नष्ट कर देता है। साफ्ट किल में यह ड्रोन को नीचे ला सकता है या फिर लेजर बीम के जरिये उसके जीपीएस और इलेक्ट्रानिक उपकरणों को खराब कर देता है।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज महाकुंभ में जमीन से लेकर आसमान तक अभेद्य होगी सुरक्षा, गिराए गए दो ड्रोन

ट्रेंडिंग वीडियो