यूपी में पेट्रोल की कीमत
लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 94.73, कानपुर 94.44 रुपये, प्रयागराज 96.46, मथुरा 94.32, आगरा 94.61, नोएडा 94.87, गाजियाबाद 94.58, गोरखपुर 95.00, अलीगढ़ 94.82 , बुलंदशहर 95.06, मिर्जापुर 94.95, मुरादाबाद 95.02, रायबरेली 94.75 , रामपुर 94.86, संभल 95.01 रुपये प्रति लीटर है।
यूपी में डीजल की कीमत
लखनऊ में 87.51, कानपुर 87.51, प्रयागराज 89.60, मथुरा 87.35, आगरा 87.70, वाराणसी 88.01, मेरठ 87.45, नोएडा 88.01, गाजियाबाद 87.67, गोरखपुर 88.17, अलीगढ़ 87.93, बुलंदशहर 88.20, मिर्जापुर 88.12, मुरादाबाद 88.12, रायबरेली 87.88, संभल 88.18 रुपये प्रति लीटर है। कैसे तय होती है कीमत?
देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय होती हैं। राज्य सरकार तेल की कीमत पर अलग-अलग वैट लगाती हैं, इसके आधार पर राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती है।