scriptप्रयागराज में पेट्रोल-डीजल के दाम छू रहे ‘आसमान’, यहां देखें अपने जिले का लेटेस्ट रेट | Petrol diesel price in uttar pradesh 16 december know rate of your city | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल के दाम छू रहे ‘आसमान’, यहां देखें अपने जिले का लेटेस्ट रेट

Petrol Diesel Price Today: उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। जानें प्रदेश के हर शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट क्‍या है।

प्रयागराजDec 16, 2024 / 10:56 am

Swati Tiwari

Petrol Diesel Price Today:  यूपी में आज यानी 16 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल का दाम जारी कर दिया गया है। यहां पेट्रोल औसत  95.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल औसत 88.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है,  तो आइये जानते हैं यूपी के शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट?

यूपी में पेट्रोल की कीमत

लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 94.73, कानपुर 94.44 रुपये, प्रयागराज 96.46, मथुरा 94.32, आगरा 94.61, नोएडा 94.87, गाजियाबाद 94.58, गोरखपुर 95.00, अलीगढ़ 94.82 , बुलंदशहर 95.06, मिर्जापुर 94.95, मुरादाबाद 95.02, रायबरेली 94.75 , रामपुर 94.86, संभल 95.01 रुपये प्रति लीटर है।

यूपी में डीजल की कीमत

लखनऊ में 87.51, कानपुर 87.51, प्रयागराज 89.60, मथुरा 87.35, आगरा 87.70, वाराणसी 88.01, मेरठ 87.45, नोएडा 88.01, गाजियाबाद 87.67, गोरखपुर 88.17, अलीगढ़ 87.93, बुलंदशहर 88.20, मिर्जापुर 88.12, मुरादाबाद 88.12, रायबरेली 87.88, संभल 88.18 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें

UP Assembly Winter Session 2024: सदन में स्वस्थ चर्चा से होगा प्रदेश का विकास: सीएम योगी

कैसे तय होती है कीमत? 

देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय होती हैं। राज्य सरकार तेल की कीमत पर अलग-अलग वैट लगाती हैं, इसके आधार पर राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती है।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल के दाम छू रहे ‘आसमान’, यहां देखें अपने जिले का लेटेस्ट रेट

ट्रेंडिंग वीडियो