script#KUMBH MELA: 9 साल से एक पैर पर खड़े हैं ये हठ योगी, इस तरह लेते हैं नींद | Hatha Yogi pledged to stand on one leg for 12 years reached Kumbh mela | Patrika News
प्रयागराज

#KUMBH MELA: 9 साल से एक पैर पर खड़े हैं ये हठ योगी, इस तरह लेते हैं नींद

संगमनगरी में हठ योगी, एक पैर पर खड़े होकर कर रहे कठिन साधना

प्रयागराजJan 10, 2019 / 01:38 pm

sarveshwari Mishra

kumbh mela

kumbh mela

इलाहाबाद. संगमनगरी पर लगने वाले कुंभ मेले की शुरूआत 14 जनवरी से शुरू हो जाएगी। संगमनगरी में दूर-दूर से साधु-संतों का जमावड़ा लगने लगा है। वहीं इस कुंभ मेले में मोक्ष की कामना लेकर राजस्थान से प्रयागराज तक की दूरी एक संन्यासी ने एक पैर से चलकर पूरी की है। अपने हठ को बरकरार रखते हुए कुंभ नगरी में भी संन्यासी ने अपना आसन जमा लिया है। संन्यासी की मानें तो उनका एक पैर पर खड़े होकर तपस्या करने का क्रम 9 साल से चल रहा है। माघ माह में उनके एक पैर पर खड़े रहने के प्रण को 10 साल पूरे हो जाएंगे। हरिवंश गिरि ने बताया कि- इस जीवन में बिना तपस्या के कुछ नहीं मिलता।
जानिए क्या है हठयोग
हठ योग प्राचीन भारतीय साधना पद्धति है। इसमें शरीर के आधार पर विभिन्न प्रकार के आसन, प्राण के आधार पर विभिन्न प्रकार के प्राणायाम और इन दोनों के मिश्रण से कई प्रकार की मुद्रा, बन्ध और अन्य क्रियाएं की जाती हैं। इसमें ध्यान भी किए जाते हैं।
जानिए कौन है यह हठ योगी
दिगंबर हरिवंश गिरि राजस्थान के रहने वाले हैं। गिरि के अनुसार हठयोग की परंपरा अनादिकाल से चली आ रही है। उन्होंने 12 साल तक अनवरत एक पैर पर खड़े होकर तपस्या करने का प्रण लिया है। यह हठ योगी भोजन की प्रक्रिया भी खड़े होकर करते है। यहां तक की शौच और नहाने के लिए एक पैर से ही चलकर जाते हैं। वह खड़े-खड़े ही नींद भी ले लेते हैं। उन्होंने बताया कि प्रण पूरा होने पर यह हठयोग आगे भी जारी रह सकता है।

Hindi News / Prayagraj / #KUMBH MELA: 9 साल से एक पैर पर खड़े हैं ये हठ योगी, इस तरह लेते हैं नींद

ट्रेंडिंग वीडियो