scriptMahakumbh 2025: फायर रोबोट बुझायेगा आग, महाकुंभ में सुरक्षा ‘नेक्स्ट लेवल’ पर | Fire robot will extinguish the fire, security at Mahakumbh on 'next level' | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh 2025: फायर रोबोट बुझायेगा आग, महाकुंभ में सुरक्षा ‘नेक्स्ट लेवल’ पर

Mahakumbh 2025: हर मामले में 2025 के महाकुंभ को भव्य, दिव्य, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में सरकार जुटी हुई है। आइये बताते हैं इस बार महाकुंभ में सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं। 

प्रयागराजDec 21, 2024 / 03:50 pm

Nishant Kumar

Mahakumbh 2025
play icon image

ATV Bikes for Mahakumbh

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को भव्य, दिव्य और स्वच्छ के साथ-साथ प्रदेश की सरकार सुरक्षा के दृष्टिकोण के से भी महाकुंभ को बेहद बारीकियों से देख रही है। प्रदेश में महाकुंभ को लेकर आधुनिक सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल किया जायेगा। 

पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा ? 

कुंभ मेले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा का कहना है, ”अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं की तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही है ताकी यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और वे सुरक्षित महसूस करें। भारत में पहली बार अग्निशमन सेवा 4 एटीवी का उपयोग से किया जा रहा है। यह आसानी से रेतीले या कीचड़ वाले इलाकों में जाकर अग्निशमन कर सकता है। हम पहली बार फायर रोबोट का उपयोग कर रहे हैं।” 

Mahakumbh में ATV का होगा प्रयोग ? 

Mahakumbh 2025, ATV Bikes
रेतीले और मिट्टी या कीचड़ वाले जगहों पर आसानी से पहुंचने के लिए ATV बाइक्स का उपयोग किया जायेगा। कुंभ में हर जगह पर पुलिस की पट्रोलिंग और कड़ी सुरक्षा रहेगी। जहां पर रास्ता सुगम नहीं होगा वहां पुलिस इन ATV बाइक्स पर सवार होकर पट्रोलिंग करेगी। 
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: त्रिवेणी के तट पर 51 करोड़ की लागत से तैयार हो रही अद्भुत डोम सिटी

रोबोट बुझायेगा आग 

Mahakumbh 2025, Robot Rover
महाकुंभ में किसी भी तरह की अनिष्ट घटना पर काबू पाने के लिए सरकार कड़े सुरक्षा के इंतजाम कर रही है। महाकुंभ 2025 में कई क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का भी उपयोग किया जा रहा है। यदि महाकुंभ के किसी भी इलाके में आग लगने की घटना होती है तो रोबोट के माध्यम से उसे बुझाया जायेगा और आग पर काबू किया जायेगा। पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर इन उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: फायर रोबोट बुझायेगा आग, महाकुंभ में सुरक्षा ‘नेक्स्ट लेवल’ पर

ट्रेंडिंग वीडियो