तैयारियों को लेकर डीएम ने बैठक आयोजित की
डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि महाकुंभ की तैयारियों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिले के हर वर्ग को जोड़ने और महाकुंभ के महत्व को बताने का एक अवसर है।रोड शो की रूपरेखा हुई तैयार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 4 दिसंबर को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों के अनुसार, बरेली में रोड शो की योजना बनाई गई। डीएम ने बताया कि 9 जनवरी को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच यह रोड शो त्रिवटी नाथ मंदिर से शुरू होकर आदिनाथ चौराहा तक आयोजित किया जाएगा।इस रोड शो में जनप्रतिनिधियों, साधु-संतों, महंतों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं और आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही महाकुंभ पर आधारित झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैंड प्रदर्शन, और ग्रामीण एवं शहरी “जल सखी” की झांकियां भी शोभायात्रा का हिस्सा होंगी।