scriptशादी के स्टेज पर दुल्हन से जबरन हाथ मिलाने पर बारात में बवाल, हंगामा, जाने मामला | Patrika News
बरेली

शादी के स्टेज पर दुल्हन से जबरन हाथ मिलाने पर बारात में बवाल, हंगामा, जाने मामला

भोजीपुरा क्षेत्र के भीकमपुर मिर्जापुर में शादी के बाद आयोजित प्रीतिभोज के दौरान स्टेज पर विवाद हो गया।

बरेलीDec 19, 2024 / 08:50 am

Avanish Pandey

बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र के भीकमपुर मिर्जापुर में शादी के बाद आयोजित प्रीतिभोज के दौरान स्टेज पर विवाद हो गया। 16 दिसंबर की शाम को आयोजित इस कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ा स्टेज पर बैठा था और रिश्तेदार उन्हें आशीर्वाद देने आ रहे थे। इसी दौरान गांव का एक युवक सलीम अपने भाई राजू और अन्य साथियों के साथ पंडाल में पहुंचा।

जबरन दुल्हन से हाथ मिलाने से बढ़ा विवाद

आरोप है कि सलीम आशीर्वाद देने के बहाने मंच पर चढ़ गया और दुल्हन से जबरन हाथ मिला लिया। इस पर दुल्हन के भाई ने आपत्ति जताई, लेकिन सलीम ने झगड़ा शुरू कर दिया। मामला बढ़ने पर सलीम और उसके साथियों ने पथराव कर दिया। इस हमले में दुल्हन के चाचा सुरेश और खुद दुल्हन घायल हो गए। इसके अलावा, पथराव के दौरान दुल्हन पक्ष की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

एक आरोपी गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज

घटना के बाद आरोपी सलीम और उसके साथी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये। दुल्हन के पिता बैजू प्रेमी की तहरीर पर पुलिस ने सलीम, उसके भाई राजू और अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
भोजीपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी ने बताया कि मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Hindi News / Bareilly / शादी के स्टेज पर दुल्हन से जबरन हाथ मिलाने पर बारात में बवाल, हंगामा, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो