scriptनगर निगम : अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर रिश्वत मांगने का आरोप, विरोध पर तोड़फोड़, हंगामा | Patrika News
बरेली

नगर निगम : अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर रिश्वत मांगने का आरोप, विरोध पर तोड़फोड़, हंगामा

पीलीभीत बाईपास रोड पर बीसलपुर चौराहे पर बुधवार को नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

बरेलीDec 18, 2024 / 09:05 pm

Avanish Pandey

बरेली। पीलीभीत बाईपास रोड पर बीसलपुर चौराहे पर बुधवार को नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम पर आरोप है कि ठेले और फड़ वालों से कर्मचारियों ने रुपये की डिमांड की विरोध करने पर टीम ने जेसीबी से ठेलों को तोड़कर सामान फेंक दिया। वहीं फल वाले ठेलों पर जेसीबी चलते ही लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया। निगम के कर्मचारियों पर लोगों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि टीम के लोग शराब के नशे में थे।

शराब के नशे में आकर पैसे मांगते हैं कर्मचारी

ठेले वालों ने बताया कि बीसलपुर चौराहे से जगतपुर पानी टंकी तक नाले पर ही लोगों ने अपने ठेले लगा रखे हैं। मंगलवार की रात को नगर निगम के कर्मचारी शराब के नशे में आकर पैसे मांगने लगे। जब उन्हें पैसे देने से इंकार कर दिया तो बुधवार को जेसीबी लाकर ठेलों को तोड़कर सामान फेंक दिया। इससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है।

थाने में की निगम के कर्मचारियों की शिकायत

नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता की शिकायत संबंधित थाना में की है। पार्षद प्रतिनिधि राजेश पटेल, चंद्रपाल राठौर ने बताया कि लोगों ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारी लोगों को धमका रहे हैं। लोगों ने ये भी शिकायत की है कि टीम के कुछ लोग वसूली कर रहे हैं। वरिष्ठ अतिक्रमण प्रभारी मयंक यादव का कहना है आईजीआरएस के तहत शिकायत आई थी, जिसके तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। टीम से हमने पूछा है, उन पर आरोप गलत लगाए गए हैं।

Hindi News / Bareilly / नगर निगम : अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर रिश्वत मांगने का आरोप, विरोध पर तोड़फोड़, हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो