अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए आजमगढ़ के रास्ते मऊ से मुंबई के बीच कुंभ मेला स्पेशल (01033/01034) ट्रेन चलाने का निर्देश दिया है। गाड़ी संख्या (01033) मुंबई से 09, 17, 22, 25 जनवरी, 05, 22 एवं 26 फरवरी, 2025 को और मऊ से 10, 18, 23, 26 जनवरी, 06, 23 एवं 27 फरवरी, 2025 को 07 फेरों में चलेगी। गाड़ी संख्या (01033) मुंबई से 9 जनवरी को मुंबई से 11.30 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन 09.00 बजे, प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी 1.20 बजे, वाराणसी से चलकर 5.20 बजे, शाहगंज, आजमगढ़ से 8.40 बजे छूटकर मऊ 10.00 बजे पहुंचेगी। वापसी में मऊ से गाड़ी संख्या (01034) 10 जनवरी को 11.50 बजे प्रस्थान कर आजमगढ़ 12.50 बजे, शाहगंज 02.10 बजे, वाराणसी 05.35 बजे, प्रयागराज छिवकी 09.20 बजे चलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) 2.30 बजे पहुंचेगी।