scriptMau News: अवैध रूप से निकाले गए 40 हजार रुपए साइबर पुलिस ने कराए वापस | Mau News: A farmer was killed in Ghosi because he refused to dance on a DJ, police made a big revelation | Patrika News
मऊ

Mau News: अवैध रूप से निकाले गए 40 हजार रुपए साइबर पुलिस ने कराए वापस

साइबर पुलिस ने अवैध रूप से निकाले हुए 40 हजार रुपए वापस करा दिए हैं। यह रकम फर्जी वीजा बना कर विदेश भेजने के नाम पर निकाली गई थी।

मऊDec 20, 2024 / 11:24 am

Abhishek Singh

साइबर पुलिस ने अवैध रूप से निकाले हुए 40 हजार रुपए वापस करा दिए हैं। यह रकम फर्जी वीजा बना कर विदेश भेजने के नाम पर निकाली गई थी। पुलिस ने उसे वापस संबंधित व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करा दिया।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि के पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम मऊ में पंजीकृत अभियोग 27/24 धारा 420 व 66सी, 66डी आईटी एक्ट में साइबर क्राइम मऊ द्वारा त्वरित कर्यवाही करते हुए वादी के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी वीजा बनाकर विदेश भेजने के नाम पर अवैध रुप से निकाली गयी 40,000 रुपये धनराशि को वादी के खाते में वापस कराया गया ।

साइबर स्कैम से बचने के लिए क्या करें..

किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर न करें, जालसाजों से सावधान रहे एवं किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराये।

Hindi News / Mau / Mau News: अवैध रूप से निकाले गए 40 हजार रुपए साइबर पुलिस ने कराए वापस

ट्रेंडिंग वीडियो