नगरी निकाय पर सवाल
नगरी निकाय की वसूली में खराब प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम डैशबोर्ड आधारित राजस्व कार्यो की नवंबर माह में जारी रैंकिंग में खराब प्रगति वाले विभागों को लगनतापूर्वक कार्य करते हुए रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिन विभागों का ए प्लस या ए ग्रेड नहीं है उनको विशेष प्रयास कर ए प्लस या ए ग्रेड में लाने के भी निर्देश। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिकयतों का निस्तारण करने तथा शिकायतकर्ता से फीडबैक अवश्य लेने के निर्देश दिए तथा असंतोष जनक फीडबैक पाए जाने पर शिकायतकर्ता की संतुष्टि हेतु आवश्यक प्रयास करने को कहा। उन्होंने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए।10 बड़े बकायदाओं से वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिला अधिकारी सत्यप्रिय सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।