Cyber Crime: बेटे को दुष्कर्म में फंसने के बाद छुड़ाने के लिए पैसे की मांग करने के मामले को लेकर महेंद्र तिवारी तुरंत धूमनगंज थाने पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरी घटना बताई। पुलिस ने मामला दर्ज किया और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। हालांकि साइबर अपराधी ने उनसे 20 हजार ठग लिए।
आजकल ऐसे फोन काल बहुत आ रहे हैं। साइबर अपराधी आनलाइन ठगी के लिए इस तरह के कारनामें भी कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की बड़ी जरूरत है। ऐसी कोई काल आने पर पहले पुलिस को सूचना दें और कोशिश करें कि अनजान काल न उठाएं।