scriptआपका बेटा दुष्कर्म में पकड़ा गया है, बचाना है तो पैसा भेजो, काल आते ही उड़ गए पिता के होश | cyber crime: Your son has been caught in rape, if you want to save him then send money, the father lost his senses as soon as the call came | Patrika News
प्रयागराज

आपका बेटा दुष्कर्म में पकड़ा गया है, बचाना है तो पैसा भेजो, काल आते ही उड़ गए पिता के होश

cyber crime
आपका बेटा दिल्ली में रहता है और वह दुष्कर्म करते हुए पकड़ा गया है। उसे बचाना है तो तुरंत ५० हजार रूपया भेजो। प्रयागराज में एक पिता के पास जब काल आई और यह कहा गया तो उनके होश उड़ गए।

प्रयागराजNov 10, 2024 / 08:04 am

Krishna Rai

cyber crime
Cyber Crime: प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के महेंद्र तिवारी का बेटा दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। उनके पास अचानक ह्वाट्सएप पर पुलिस अधिकारी की डीपी लगी हुई काल आई, और कहा गया कि आपका बेटा दिल्ली में रहता है और वह दुष्कर्म करते हुए पकड़ा गया है। उसे बचाना है तो तुरंत पैसा भेजो। इतना सुनते ही महेंद्र तिवारी घबरा गए और उनका होश उड़ गया। उन्होंने आनन फानन में बताए गए खाते में आनलाइन 20 हजार रूपए भेज भी दिए। कुछ देर बाद फिर काल आई और 50 हजार रूपए की मांग की गई। तब महेंद्र तिवारी को कुछ शक हुआ और उन्होंने सीधे अपने बेटे को काल किया। बेटा अपने आफिस में काम कर रहा था। जिसके बाद महेंद्र तिवारी का माथा ठनका और उन्हें ठगी का शक हुआ।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
Cyber Crime: बेटे को दुष्कर्म में फंसने के बाद छुड़ाने के लिए पैसे की मांग करने के मामले को लेकर महेंद्र तिवारी तुरंत धूमनगंज थाने पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरी घटना बताई। पुलिस ने मामला दर्ज किया और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। हालांकि साइबर अपराधी ने उनसे 20 हजार ठग लिए।
ऐसी काल से रहें सावधान
आजकल ऐसे फोन काल बहुत आ रहे हैं। साइबर अपराधी आनलाइन ठगी के लिए इस तरह के कारनामें भी कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की बड़ी जरूरत है। ऐसी कोई काल आने पर पहले पुलिस को सूचना दें और कोशिश करें कि अनजान काल न उठाएं।

Hindi News / Prayagraj / आपका बेटा दुष्कर्म में पकड़ा गया है, बचाना है तो पैसा भेजो, काल आते ही उड़ गए पिता के होश

ट्रेंडिंग वीडियो