scriptप्रतापगढ़ में सगे भाइयों ने किशोरी के साथ समुहिक दुष्कर्म, फिर जबरन भरी मांग | Pratapgarh news real brothers gang-raped a girl and then made forced demands | Patrika News
प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में सगे भाइयों ने किशोरी के साथ समुहिक दुष्कर्म, फिर जबरन भरी मांग

pratapgarj news: यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक किशोरी के साथ बर्बरता की घटना सामने आई। जहां दो सगे भाइयों ने किशोरी के साथ सामुहिक दष्कर्म किया और फिर जबरन उसकी मांग भी भर दी। मामले में पुलिस मुकदमा पंजीकृत किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

प्रतापगढ़Dec 17, 2024 / 08:18 am

Krishna Rai

pratapgarh news
Pratagarh news: प्रतापगढ़ के कोतवाली देहात अंतर्गत एक गांव की किशोरी को उसके बगल के मजरे के सूरज और उसका भाई नीरज सरोज बहला कर अपने साथ लेकर चले गए। आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। उधर किशोरी के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो कुछ पता नहीं चला। परिजन हैरान थे, लेकिन लोगों के डर से उन्होंने यह बात किसी से नहीं बताई। पांच दिन बाद आरोपी किशोरी को रात करीब 11 बजे उसके घर के पास छोड़ कर चले गए, और फोन करके उसके परिजनों को बताया कि तुम्हारी बेटी घर के बाहर पड़ी है, और उसकी शादी भी हो चुकी है। वहीं युवती ने बताया कि दो लोगों ने उसे बंधक बनाया था और कभी बाग में रखते थे तो कभी घर में लेजाकर दुष्कर्म करते थे।
मांग में भरा सिंदूर
युवती ने बताया कि पांच दिन तक दोनों भाइयों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जब उसकी तबियत बिगड़ी तो उसके मांग में सिंदूर भरा फिर घर के पास छोड़ कर चले गए। युवती के परिजनों को धमकी भी दिया कि किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा, और हम जब बुलांए तो लडक़ी को भेज देना।
तीन के खिलाफ केस
बेटी के साथ हुई इस घटना से डरे सहमे परिजनों ने इस बात को अपने रिश्तेदारों से बताया। जिसके बाद रिश्तेदारों ने उन्हें हौसला दिया तब मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने किशोरी के परिजन की तहरीर पर मामला दर्ज किया। जिसमें सूरज और नीरज सरोज के अलावा उनकी माता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Pratapgarh / प्रतापगढ़ में सगे भाइयों ने किशोरी के साथ समुहिक दुष्कर्म, फिर जबरन भरी मांग

ट्रेंडिंग वीडियो