कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता ने चित्रदुर्ग में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में मोदी ने देश की जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया था। उन्होंने पिछले पांच वर्षों में ये साबित कर दिखाया है कि उनके नेतृत्व में देश पूरी तरह से सुरक्षित है।
आपको बता दें कि भाजपा ने सितंबर, 2016 में सर्जिकल किया था। अब मोदी सरकार के नेतृत्व में भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक का करिश्मा कर दिखाया है। देश हित में उठाए गए इस कदम को लेकर विपक्षी नेता आरोप लगाते हैं कि भाजपा सियासी फायदे के लिए ये सब कर रही है। येदियुरप्पा के इस बयान पर कांग्रेस ने पीएम मोदी के चुनावी कार्यक्रम करने पर भी सवाल खड़े किए हैं।