कश्मीर घाटी में आतंक का काम तमाम: पांच महीने में मारे गए 100 से अधिक कुख्यात आतंकी
EVM के खिलाफ सभी को साथ आने की अपील: ममता
सोमवार को ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव में टीएमसी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई थी। इसमें नव निर्वाचित सांसदों, विधायकों, मंत्रियों समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इसी दौरान सीएम ममता ने ऐलान किया कि EVM के खिलाफ टीएमसी पूरे देश में दूसरे राजनीतिक दलों के सहयोग से अभियान चलाएगी। ममता ने कहा कि धोखाधड़ी की वजह से ही अमरीका जैसे देशों में ईवीएम रिजेक्ट किया जा चुका है।
गोवा: कांग्रेस विधायक और मेयर पर कैसीनो के बाहर छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज
खास पार्टी के लिए EVM में छेड़छाड़
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर ममता ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जिन मशीनों को बदला गया वो निष्पक्ष मतदान के लिए प्रोग्राम्ड नहीं थे। उन्हें सिर्फ एक खास पार्टी के लिए प्रोग्राम किए गए थे। ईवीएम में हुई छेड़छाड़ की वजह से ही वे ( बीजेपी ) बंगाल में 23 सीटें जीतने का दावा कर रही थी।
कृष्ण रेड्डी के बयान पर बोले ओवैसी- BJP वालों को हर मुसलमान आतंकी ही लगता है
नहीं थमा ‘जय श्री राम’ पर विवाद
कार्यकर्ताओं से बात करते हुए ममता ने ‘जय श्री राम’ नारे को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला किया। टीएमसी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी के लोग बार-बार ‘जय श्री राम’ का इस्तेमाल कर धर्म की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कुरान, वेद, पुराण सब पर भरोसा करते हैं लेकिन बीजेपी इसी को आधार बनाकर नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार बीजेपी के कहने पर नहीं बल्कि संविधान के आधार पर चलती है। ममता ने बीजेपी पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बंगाल के संबंध में सिर्फ फर्जी खबरें फैलाते हैं। जनता को इस भ्रम से बचाने के लिए टीएमसी अब डोर टू डोर कैंपेन चलाएगी।
मोदी कैबिनेट का फैसला: अब 15 करोड़ किसानों को हर साल मिलेंगे 6 हजार रुपए
विपक्षी दल लगातार कर रहे हैं बैलेट की मांग
तमात विपक्षी दल समय समय पर EVM का विरोध करते रहे हैं। आम चुनावों से पहले भी इसकी मांग लेकर सियासी दलों ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था। इन दलों का कहना है कि (ईवीएम) के साथ छेड़छाड़ संभव है इसलिए चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए बैलेट पैपरों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।