scriptमंत्री पद को लेकर बंगाल भाजपा में असंतोष, प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन मंत्री से की शिकायत | West bengal bjp president dilip ghosh Dissatisfied with two ministers in modi cabinet | Patrika News
राजनीति

मंत्री पद को लेकर बंगाल भाजपा में असंतोष, प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन मंत्री से की शिकायत

मोदी कैबिनेट में पश्चिम बंगाल को पर्याप्त प्रतिनिधित्व न मिलने से वहां भाजपा नेताओं में भारी आक्रोश।
भाजपा ने यहां तृणमूल चीफ ममता बनर्जी को पटखनी देते हुए पश्चिम बंगाल 18 सीटें हासिल की हैं।
सभी उम्मीदों और अनुमानों के उलट नई सरकार में बंगाल से केवल दो मंत्रियों को शामिल किया गया।

Jun 01, 2019 / 12:04 pm

Mohit sharma

dilip ghosh

मंत्री पद को लेकर बंगाल भाजपा में असंतोष, प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन मंत्री से की शिकायत

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने जिस राज्य (पश्चिम बंगाल) में सबसे बड़ा दांव लगाया था, वहां से बगावती सुर उठने लगे हैं। मोदी कैबिनेट में पश्चिम बंगाल को पर्याप्त प्रतिनिधित्व न मिलने से वहां भाजपा नेताओं में भारी आक्रोश है। दरअसल, भाजपा ने यहां तृणमूल चीफ ममता बनर्जी को पटखनी देते हुए 18 सीटें हासिल की हैं। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि मोदी कैबिनेट में पश्चिम बंगाल को विशेष स्थान मिलेगा। लेकिन सभी उम्मीदों और अनुमानों के उलट नई सरकार में बंगाल से केवल दो मंत्रियों को शामिल किया गया।

दरअसल, पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं में पनप रहे आक्रोश का खुलासा तब हुआ जब मोदी कैबिनेट की घोषणा होते ही पार्टी के प्रमुख दिलीप घोष ने बगावती सुर दिखा दिए। दिलीप घोषण ने पार्टी के फैसले पर खुलकर असंतोष जाहिर किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिलीप घोष ने कहा कि मोदी सरकार में उन्हें पश्चिम बंगाल से कम से कम 5 से 6 मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन वह केवल दो मंत्रियों से संतुष्ट नहीं हैं। आपको बता दें कि दिलीप घोष ने खुद बंगाल की मिदनापुर सीट से बड़ी जीत हासिल की है।

बंगाल में भाजपा के पास 18 सांसद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिलीप घोष ने सरकार के फैसले पर बोलते हुए कहा कि उनकी गुरुवार को रामलाल (संगठन महामंत्री) से इस बार में बात हुई थी। संगठन महामंत्री को इस बारे में अवगत कराया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार उन्होंने रामलाल से बातचीत में कहा कि जब बंगाल में उनके पास केवल 2 सांसद थे तो सरकार में दोनों मंत्री बने। लेकिन अब जबकि पार्टी के पास 18 सांसद हैं, बावजूद इसके सरकार में केवल दो मंत्रियों को ही जगह दी गई। दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बेहतर प्रदर्शन के लिए उनको सरकार में कम से कम 5 से 6 मंत्री बनाए जाने की उम्मीद थी।

मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने के सवाल पर दिलीप घोष ने खुद को इस दौड़ से बाहर बताया। उन्होंने कहा कि वह संगठन के आदमी हैं और कभी मंत्री बनना नहीं चाहते। दिलीप ने कहा कि उनका बंगाल मिशन अभी अधूरा है, जिसका पूरा करना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वह बंगाल में भाजपा की सरकार देखना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने आगे केंद्रीय मंत्रीमंडल में बंगाल से अन्य मंत्रियों को जगह मिलने की उम्मीद जताई है। गौरतलब है कि मोदी सरकार में पश्चिम बंगाल से केवल बाबुल सुप्रियो और देवश्री मुखर्जी को ही मंत्री बनाया गया है। दोनों को ही राज्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलवाई गई है।

 

 

Hindi News / Political / मंत्री पद को लेकर बंगाल भाजपा में असंतोष, प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन मंत्री से की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो