उद्धव ने बालासाहेब को दिया था शिवसेना का सीएम बनाने का वादा
सामना को दिए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उन्होंने महाराष्ट्र की भलाई के लिए बीजेपी से गठबंधन में कंप्रोमाइज किया है। इस इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने बताया है कि उन्होंने अपने पिता (बालासाहेब ठाकरे) को ये वचन दिया था कि एक दिन मैं शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाऊंगा, इसीलिए जब तक मैं उस वचन को पूरा नहीं करता, तब तक शांत नहीं बैठूंगा।
हम ज्यादातर सीटों को जीतेंगे- उद्धव
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा है कि बीजेपी से शिवसेना का गठबंधन हिंदुत्व पर आधारित है। ठाकरे ने यह भी कबूला कि उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन में आने के लिए कंप्रोमाइज किया है, जो सिर्फ महाराष्ट्र की भलाई के लिए है। उन्होंने कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र में भले ही बीजेपी से कम सीटों पर लड़ रही है, लेकिन पार्टी ज्यादातर सीटें जीतेगी।
जरूरी नहीं कि आदित्य सीएम या डिप्टी सीएम बनेंगे- उद्धव
उद्धव ने आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने के बारे में कहा है, ‘आदित्य चुनाव लड़ रहे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वो तुरंत ही सीएम या डिप्टी सीएम बन जाएंगे। वो विधानसभा का तजुर्बा लेना चाहते हैं। यह कोई बुरा फील्ड है। युवाओं को आना चाहिए और राजनीति का हिस्सा बनना चाहिए।’