scriptममता बनर्जी को फिर झटका, TMC के एक विधायक और 12 पार्षद BJP में शामिल | TMC MLA 12 councillors join BJP presence of Vijayvargiya | Patrika News
राजनीति

ममता बनर्जी को फिर झटका, TMC के एक विधायक और 12 पार्षद BJP में शामिल

TMC विधायकों और पार्षदों को पार्टी छोड़ना जारी
12 विधायकों के साथ बिस्वजीत दास ने थामा BJP का हाथ

Jun 18, 2019 / 07:22 pm

Chandra Prakash

TMC MLA  Biswajit Das joined BJP

ममता बनर्जी को फिर झटका, TMC के एक विधायक और 12 पार्षद BJP में शामिल

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजनीति में बेशक हर रोज कुछ नया हो रहा है लेकिन एक बात पिछले दो महीने से लगातार दोहराई जा रही है। वो है ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस छोड़ नेताओं का बीजेपी में शामिल होना। इसी कड़ी में मंगलवार को भी TMC विधायक और पार्षदों के दल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।

ममता के गढ़ में बीजेपी की सेंध

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) और मुकुल रॉय की मौजूदगी में टीएमसी के बोंगन विधायक बिस्वजीत दास ने बीजेपी का हाथ थाम लिया। उनके साथ टीएमसी के 12 पार्षद और कांग्रेस के प्रवक्ता प्रसनजीत घोष भी बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी मुख्यालय में विजयवर्गीय ने सभी का भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया।

मोदी सरकार 2.0 का भ्रष्टाचार पर दूसरा वार, 15 वरिष्ठ अधिकारियों को किया जबरन रिटायर

https://twitter.com/ANI/status/1140957201076387840?ref_src=twsrc%5Etfw

एक दिन पहले भी एक विधायक और 12 पार्षद बने बीजेपी नेता

एक दिन पहले ही नौपारा के टीएमसी विधायक सुनील सिंह भी 12 पार्षदों के साथ BJP में शामिल हुए हैं। बीजेपी नेता बनने के बाद सुनील सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता सबका साथ-सबका विकास चाहती है। हम चाहते हैं मोदी जी की यही सरकार प्रदेश में भी बने। ताकि हम बंगाल का विकास कर सकें।

BJP के कार्यकारी अध्यक्ष बने जे पी नड्डा, संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला

 

https://twitter.com/ANI/status/1140891681090412544?ref_src=twsrc%5Etfw

ममता बोलीं- एक जाएंगे, 500 तैयार करुंगी

लोकसभा चुनाव के बाद टीएमसी में मची इस भगदड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बेशक परेशान किया होगा, लेकिन मीडिया में वे बेपरवाह नजर आ रही हैं। विधायकों और पार्षदों के पार्टी छोड़ने पर बनर्जी ने कहा कि टीएमसी कमजोर पार्टी नहीं है। मुझे जरा भी फिक्र नहीं कि कुछ पैसे के बदले पार्षद और विधायक टीएमसी छोड़ रहे हैं। हम अपनी पार्टी में चोर नहीं चाहते हैं। अगर कोई एक शख्स भी टीएमसी छोड़ता है तो मैं 500 लोगों को तैयार कर सकती हूं।

Pragya Singh Thakur की शपथ पर लोकसभा के अंदर विपक्ष ने किया हंगामा

विजयवर्गीय ने तय किए हैं सात चरण

बता दें कि चुनाव खत्म होने के बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था, जिस तरह से सात चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे उसी तरह टीएमसी के विधायक और नेता सात चरणों में बीजेपी में शामिल होंगे।

Hindi News / Political / ममता बनर्जी को फिर झटका, TMC के एक विधायक और 12 पार्षद BJP में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो