scriptईमानदारी के नाम पर जनता से पैसे जुटाने में कामयाब नहीं हुई यह राष्ट्रीय पार्टी | This Party coud not succedd in crowd funding | Patrika News
राजनीति

ईमानदारी के नाम पर जनता से पैसे जुटाने में कामयाब नहीं हुई यह राष्ट्रीय पार्टी

पूरा जोर लगाने के बाद भी हिट नहीं हुआ ‘क्राउड फंडिंग’ का फार्मूला देशभर में आजमाने की थी तैयारी

May 11, 2018 / 08:16 am

Mukesh Kejariwal

National Party

नई दिल्‍ली। भ्रष्टाचार से लडऩे और ईमानदार उम्मीदवारों को बढ़ावा देने के नाम पर ‘क्राउड फंडिंग’ से पैसा जुटाने के फार्मूले में कांग्रेस पार्टी पहली बार में कामयाब नहीं हो पाई। पार्टी ने कर्नाटक के एक उम्मीदवार के लिए देश भर में लोगों से पैसे देने की अपील की और 28 लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन गुरुवार को प्रचार की समय सीमा समाप्त होने तक इसे सिर्फ 10 लाख रुपये ही मिल सके।

कांग्रेस पार्टी ने पहली बार ऐसी शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर इस अभियान को चलाया। पार्टी और इसकी सभी इकाइयों ने सीधे और सोशल मीडिया प्लेटफार्म से तो इसकी अपील की ही, खुद इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसकी जोरदार अपील की। पार्टी की राष्ट्रीय वेबसाइट पर लगभग दो तिहाई जगह सिर्फ इस अभियान को दी गई।

भ्रष्टाचार से जंग की थी अपील

कांग्रेस ने चित्रदुर्ग जिले की मोलाकलमूरू सीट पर भाजपा उम्मीदवार बी श्रीरामुलू को खनन माफिया और रेड्डी बंधुओं का बेहद करीबी बता कर हराने की जरूरत बताई है। पार्टी का कहना है कि खनन माफिया ने राज्य को 35 हजार करोड़ का नुकसान किया है और इन्हें हराना जरूरी है। इसके साथ पार्टी ने हैशटैग भी ‘क्लीन पॉलिटिक्स विद कांग्रेस का दिया है।

राष्ट्रीय स्तर पर लाने की तैयारी
पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी कहती हैं कि राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता के लिए यह अहम पहल है। पार्टी इस प्रयोग के आधार पर आने वाले चुनावों में भी इसे आजमाने पर विचार करेगी। इसके तहत लोग पार्टी को चंदा देने की बजाय सीधे उस उम्मीदवार की मदद कर सकते हैं जिसे वे पसंद करते हैं।

देर से शुरुआत रही अहम वजह
पार्टी इस अभियान को ले कर इस हफ्ते ही बड़े स्तर पर लोगों के बीच गई। जबकि गुरुवार प्रचार का अंतिम दिन था।

क्‍या कहा कांग्रेस ने

“हमारे लिए महत्वपूर्ण हमारा मकसद है। हम सही लोगों के लिए खड़े हुए या नहीं और सही संदेश देने में कामयाब हुए या नहीं। यही वह तरीका है जिससे राजनीति में ईमानदार लोगों को आने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। आने वाले समय में हम ज्यादा बेहतर तरीके से प्लान कर सकते हैं।”
– प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रवक्ता

ऐसे चूका टारगेट

लक्ष्य- 28 लाख

मिले- 10.37 लाख (प्रचार की समय सीमा समाप्त होने तक)

खर्च सीमा- 28 लाख

Hindi News / Political / ईमानदारी के नाम पर जनता से पैसे जुटाने में कामयाब नहीं हुई यह राष्ट्रीय पार्टी

ट्रेंडिंग वीडियो