अग्निकांड के बाद हरकत में आई पुलिस ने फिलहाल सभी ट्यूशन क्लास को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र लेने के बाद ही इन कोचिंग क्लासेस को खोलने की अनुमति दी जाएगी। सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और शांति बनाए रखें। गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वड़ोदरा के सभी कोचिंग सेंटर्स को फायर सेफ्टी ऑडिट पूरा होने तक बंद रखने का आदेश दिया है।
हादसे के बाद अहमदाबाद पुलिस ने न सिर्फ ट्यूशन क्लास को बल्कि इसके साथ ही जिले में चल रहीं सभी डांस क्लासों और समर कैंप्स को ऐहतियातन बंद करने का आदेश दिया। दरअसल गर्मियों की छुट्टी के चलते प्रदेशभर में ऐसी कई क्लासें चल रही हैं जिनमें फायर सेफ्टी का ध्यान नहीं रखा गया है।
सूरत के नगर आयुक्त एम थेन्नर्सन ने वरच्छा के फायर अधिकारी को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि फायर ऑफिसर इमारत में सुरक्षा मानकों का आंकलन ठीक से नहीं कर सके। अगर वो ठीक तरह से मानकों के आधार पर आंकलन करते तो इस बड़े हादसे को रोका जा सकता था। फायर अधिकारी की इसी लापरवाही के चलते उन्हें निलंबित करने का फैसला लिया गया है।